जल ग्रहण परियोजना में घोटाले के आरोप,सोशल एक्टिविस्ट को किया जा रहा प्रताड़ित,डूडी झँवर सहित कंईयों को लिखा पत्र


जल ग्रहण परियोजना में घोटाले के आरोप,सोशल एक्टिविस्ट को किया जा रहा प्रताड़ित,डूडी झँवर सहित कंईयों को लिखा पत्र

बीकानेर@जागरूक जनता। जल ग्रहण परियोजना मेें घोटाले के आरोपों के बीच अब सोशल एक्टिविस्ट ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष सहित जिले के पूर्व विधायकों और जिला परिषद सदस्यों को पत्र लिखकर इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस सम्बंध में सोशल एक्टिविस्ट और अधिवक्ता रणवीर आचार्य ने पत्र लिखते हुए बताया कि बीकानेेर में जल ग्रहण योजना में बड़ा घोटाला हुआ है। जिसे जिला परिषद के अधिकारियों द्वारा दबाया जा रहा है। इस सम्बंध में आचार्य ने बताया कि मेरे द्वारा बीते करीब एक वर्ष से इस सम्बंध में कई उच्च अधिकारियों द्वारा पत्राचार करने के बाद भी किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा रही है और ना इस योजना की जानकारी दी जा रही है। आचार्य ने आरोप लगाते हुए बताया कि बीकानेर जिला परिषद के द्वारा जल ग्रहण योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में विकास कार्य, प्रशिक्षण,निशुल्क सामग्री बांटी जानी थी लेकिन जिला परिषद के भ्रष्ट अधिकारियों ने कागजों में ही खानापूर्ति करते हुए योजना का अनैतिक रूप से खुद को ही फायदा कर लिया ओर आपस मेें बांट लिया। आचार्य ने इस सम्बंध में नोखा के पूर्व विधायक नेता प्रतिपक्ष रहे रामेश्वर डूडी,कन्हैयाला झँवर और वर्तमान विधायक बिहारी लाल,खाजूवाला के विधायक गोविंद राम और पूर्व विधायक विश्वनाथ मेघवाल और जिला परिषद सदस्य सरिता चौहान के साथ-साथ श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारी महिया, पूर्व विधायक किशनाराम नाई,मंगलादार गोदारा को पत्र लिखकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। आचार्य ने बताया कि उसके द्वारा दिए गए पत्रों पर कलक्टर द्वारा कमेटी का गठन किया गया लेकिन आज तक कमेटी द्वारा इस सम्बंध में ना तो आरोपित अधिकारियों पर कोई कार्रवाई की गयी और ना ही इस सम्बंध में दस्तावेजों को जप्त किया। आचार्य ने शक जताते हुुए बताया कि भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा अब घोटाले केे कागजों में हेरफेर की जा रही है। जिसके चलते जांच कमेटी भी मौन धारण किए हुए है। इस सम्बंध में आचार्य ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारी उसे चैलेंज रूप मेंं कहते है कि हमारा तुम कुछ नहींं बिगाड पाओगें क्योंकि इस घोटाले की रकम ऊपर तक पहुुंची हुई है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चन्द्र व्यास बने बीकानेर असंगठित कामगार कांग्रेस आई टी सेल के इंचार्ज

Sat Jun 26 , 2021
चन्द्र व्यास बने बीकानेर असंगठित कामगार कांग्रेस आई टी सेल के बीकानेर इंचार्ज बीकानेर@जागरूक जनता। राजस्थान असंगठित कामगार कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरबिंद सिंह ने प्रदेशाध्यक्ष अब्दुल रज्जाक भाटी, राष्ट्रीय आई टी सेल इंचार्ज कमल सांगवान ओर राज. असंगठित कामगार […]

You May Like

Breaking News