पात्र व्यक्ति को समय पर लाभान्वित करवाने के लिए सभी अधिकारी सक्रिय होकर कार्य करें – जिला कलक्टर


  • जनसुनवाई में आए 78 प्रकरण, 3 का मौके पर ही हुआ निस्तारण

जयपुर। जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप कार्य करते हुए अधिकारी आमजन को सरकार की योजना से लाभान्वित करें एवं आमजन की समस्याओं को तत्परता से निराकरण करवाया जाना सुनिश्चित करें। राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्ति को समय पर लाभान्वित करवाने के लिए सभी अधिकारी सक्रिय होकर कार्य करें।

जिला कलक्टर ने गुरुवार को जिला परिषद के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान यह बात कही। उन्होंने जनसुनवाई में परिवादियों के आये हुये 78 विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई की जिनमें से 3 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। जनसुनवाई में प्रमुखतः जमीन पर कब्जा, ग्राम पंचायत में हो रहे अतिक्रमण को हटाने, पट्टा नहीं दिए जाने, आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने, आबादी विस्तार से संबंधित परिवाद आए।

जिला कलक्टर ने जनसुनवाई में आए हुये परिवादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने पंचायत समिति झोटवाड़ा द्वारा विगत कई वर्षों से एक परिवादी के बकाया वेतन का भुगतान नहीं करने पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दैनिक वेतन भोगी के आधार पर वेतन दिये जाने के निर्देश दिये।

दुकान हटाने की कार्यवाही करें

जनसुनवाई में आए हुये परिवादी सत्यनारायण परवाल ने बताया कि जिस अपार्टमेन्ट में रहते वह जगह पहले पार्किंग की थी लेकिन अब उस जगह पर दुकाने बना दी गई है। जिस पर जिला कलक्टर ने नगर निगम हैरिटेज को निरीक्षण कर दुकाने हटाने के निर्देश दिये।

एक परिवादी ने अपने प्रकरण को लेकर बताया कि उनका जन-आधार कार्ड अपडेट हो गया है और उन्हें राज श्री योजना के तहत मिलने वाली तीसरी किस्त अब आसानी से मिल जायेगी। जिस पर उन्होंने खुशी जाहिर की। जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत बड़वास बस्सी में बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिये अतिरिक्त जमीन के आंवटन वाले प्रकरण में संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। गलत तरीके से नामान्तरण दर्ज किये जाने की शिकायत पर उपखण्ड अधिकारी शाहपुरा को जांच कर वास्तविक रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर एडीएम प्रथम श्री दिनेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री जसमीत सिंह संधू, एडीएम तृतीय श्री अशोक कुमार शर्मा, सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति चुनाव जीता: यशवंत सिन्हा की बड़े अंतर से हार, आदिवासी महिला बनेंगी महामहिम

Thu Jul 21 , 2022
द्रौपदी मुर्मू अगली राष्ट्रपति होंगी। आज सुबह शुरू हुई मतगणना के नतीजे आ गए हैं, जिसमें उन्हें बड़ी जीत हासिल हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी कई सीनियर मंत्रियों के साथ द्रौपदी मुर्मू के घर जाने वाले हैं। नई दिल्ली। द्रौपदी […]

You May Like

Breaking News