सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की वरिष्ठतम अधिकारी अलका सक्सेना ने विभागीय सेवा के सर्वोच्च पद अतिरिक्त निदेशक सुजस का पदभार संभाल लिया है।
जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की वरिष्ठतम अधिकारी अलका सक्सेना ने विभागीय सेवा के सर्वोच्च पद अतिरिक्त निदेशक सुजस का पदभार संभाल लिया है। अलका सक्सेना विभागीय सेवा के सर्वोच्च पद पर पद स्थापित होने वाली प्रथम महिला अधिकारी हैं । वर्ष 2013 में पीआर उत्कृष्टता सम्मान से सम्मानित सक्सेना 1992 में आरपीएससी से जनसंपर्क अधिकारी के पद पर चयनित हो विभाग से जुड़ी। अंग्रेजी लेखन और अनुवाद में दक्ष सक्सेना मिलनसार अधिकारी के रूप में जानी जाती है । सक्सेना को अपने लगभग 29 वर्ष के कार्यकाल में सभी महत्वपूर्ण सरकारी कार्यक्रमों, विधानसभा सत्रों के कवरेज का 15 वर्ष का अनुभव रहा है। इसके अलावा वे विभाग के सभी महत्वपूर्ण शाखाओं में समाचार शाखा, पंजीयन शाखा , क्षेत्र प्रचार शाखा, मुख्यालय के साथ-साथ प्रभारी सूचना केंद्र जयपुर ,पंचायती राज विभाग में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। इस सेवा की वरिष्ठतम अधिकारी अलका सक्सेना को विभागीय अधिकारी कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी।
.
.
.