अय्यर पाकिस्तान का एटम बम दिखाकर डरा रहे, 50 सीट पर सिमटेगी कांग्रेस: PM मोदी


प्रधानमंत्री ने कहा कि हालत यह है कि पाकिस्तान बम बेचने निकल गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार 50 सीट भी नहीं जीत पाएगी। चुनाव के बाद उसे संसद में मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा तक मिलना मुश्किल होगा।

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ओडिशा के कंधमाल में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए मणिशंकर के एटम बम वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी बोले कि कांग्रेस हमेशा लोगों को डराने का काम करती है। मणिशंकर अय्यर के ‘पाकिस्तान के पास एटम बम है’ वाले बयान पर कहा कि जिस पाकिस्तान के पास बम संभालने की क्षमता नहीं है, कांग्रेस उससे देश की जनता को डराने का काम कर रही है। उन्होंने कहा, “ये मरे पड़े लोग देश के मन को भी मार रहे हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा , “26 साल पहले आज के दिन अटल बिहारी वाजपयी की सरकार ने पोखरण में परमाणु परिक्षण किया था… एक वह दिन था जब भारत ने दुनिया को अपने सामर्थ्य का परिचय करवाया था और दूसरा कांग्रेस की सोच, कांग्रेस बार-बार लोगों को डराने की कोशिश करती है”

प्रधानमंत्री ने कहा कि हालत यह है कि पाकिस्तान बम बेचने निकल गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार 50 सीट भी नहीं जीत पाएगी। चुनाव के बाद उसे संसद में मुख्य विपक्षी पार्टी का दर्जा तक मिलना मुश्किल होगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

मोदी खतरनाक मिशन पर काम कर रहे हैं-केजरीवाल

Sat May 11 , 2024
पूरे कार्यक्रम के दौरान उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी रहे। हनुमान मंदिर में उनके दर्शन-पूजन कार्यक्रम को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल […]

You May Like

Breaking News