अहमदाबाद-जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा का जवाईबांध पर, आगरा कैंट-साबरमती-आगरा कैंट रेलसेवा एवं ग्वालियर-साबरमती-ग्वालियर रेलसेवा का रानी स्टेशन पर होगा ठहराव


ठहराव के कारण उपरोक्त रेलसेवाओं के मार्ग के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

रेलवे द्वारा अहमदाबाद-जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा का जवाईबांध पर, आगरा कैंट-साबरमती-आगरा कैंट रेलसेवा एवं ग्वालियर-साबरमती-ग्वालियर रेलसेवा का रानी स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशो तक ठहराव दिया जा रहा है। ठहराव के कारण उपरोक्त रेलसेवाओं के मार्ग के कुछ स्टेशनों पर संचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 16.02.24 से अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जवाईबांध स्टेशन पर 15.50 बजे आगमन एवं 15.52 बजे प्रस्थान करेगी। ठहराव के कारण फालना स्टेशन पर 16.00 बजे आगमन व 16.02 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 16.06 बजे आगमन व 16.08 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 16.02.24 से जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा जवाईबांध स्टेशन पर 08.25 बजे आगमन व 08.27 बजे प्रस्थान करेगी। ठहराव के कारण पिंडवाडा स्टेशन पर 08.52 बजे आगमन व 08.54 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 08.56 बजे आगमन व 08.58 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 12547, आगरा कैंट-साबरमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 16.02.24 से आगरा कैंट से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रानी स्टेशन पर 06.45 बजे आगमन एवं 06.47 बजे प्रस्थान करेगी। ठहराव के कारण आबूरोड स्टेषन पर 08.20 बजे आगमन व 08.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर परवर्तित समय 08.25 बजे आगमन व 08.35 बजे प्रस्थान कर, पिंडवाडा स्टेशन पर 07.42 बजे आगमन व 07.44 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 07.47 बजे आगमन व 07.49 बजे प्रस्थान कर, जवाईबांध स्टेशन पर 07.11 बजे आगमन व 07.13 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 07.16 बजे आगमन व 07.18 बजे प्रस्थान कर, फालना स्टेशन पर 06.55 बजे आगमन व 06.57 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 07.00 बजे आगमन व 07.02 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12548, साबरमती-आगराकैंट सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 18.02.24 से साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रानी स्टेशन पर 21.42 बजे आगमन व 21.44 बजे प्रस्थान करेगी।

गाडी संख्या 22547, ग्वालियर-साबरमती सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 17.02.24 से ग्वालियर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रानी स्टेशन पर 06.45 बजे आगमन एवं 06.47 बजे प्रस्थान करेगी। ठहराव के कारण आबूरोड स्टेशन पर 08.20 बजे आगमन व 08.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 08.25 बजे आगमन व 08.35 बजे प्रस्थान कर, पिंडवाडा स्टेशन पर 07.42 बजे आगमन व 07.44 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 07.47 बजे आगमन व 07.49 बजे प्रस्थान कर, जवाईबांध स्टेशन पर 07.11 बजे आगमन व 07.13 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 07.16 बजे आगमन व 07.18 बजे प्रस्थान कर, फालना स्टेशन पर 06.55 बजे आगमन व 06.57 बजे प्रस्थान के स्थान पर परिवर्तित समय 07.00 बजे आगमन व 07.02 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22548, साबरमती-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलसेवा जो दिनांक 16.020.24 से साबरमती से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा रानी स्टेशन पर 21.42 बजे आगमन व 21.44 बजे प्रस्थान करेगी।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

सोनिया ने रायबरेली के लोगों को लिखी भावुक चिट्‌ठी, संसदीय सीट छोड़ने को लेकर बता दी पूरी बात

Thu Feb 15 , 2024
Sonia Gandhi Letter: कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने रायबरेली के लोगों को भावुक चिट्‌ठी लिखी है। इसमें उन्होंने कहा है कि दिल्ली में मेरा परिवार अधूरा है। रायबरेली आकर मेरा परिवार पूरा होता है। उन्होंने रायबरेली से […]

You May Like

Breaking News