“आगाज एक बदलाव का” शहीद दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, देशभक्ति गीतों से माहौल बना जोशीला

“आगाज एक बदलाव का” शहीद दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, देशभक्ति गीतों से माहौल बना जोशीला

बीकानेर@जागरूक जनता। कुर्बान कर दी जिदंगी जिन्होंने वतन की हिफाजत में, उन्हीं के दम पर आज हिंदूस्तान कायम है…शहीदे आजम भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरू के शहादत दिवस पर उनको नमन करने के लिए गंगाशहर स्थित अरुणोदय विद्या मंदिर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम ‘आगाज एक बदलाव का’ की शुरुआत शहीद भगतसिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस दौरान युवाओं के जोश से लबरेज देशभक्ति से सराबोर कविताओं व गीतों ने माहौल जोशीला बना दिया। इस कार्यक्रम का संचालन महेंद्र व्यास व गोविंद सारस्वत ने किया। इस दौरान रामचंद्र आचार्य, हरिकिशन शर्मा, गोविंद सारस्वत,गोवर्धन सारस्वत, रितेश सेवग व हेमंत कातेला ने भगतसिंह व देशभक्ति पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में हरीश बिस्सा,आशीष सोलंकी,गणेश पाणेचा,कुनाल भादाणी , महेंद्र चौधरी,अनिल पचांरिया,नवदीप उपाध्याय, राहुल सैन,अभिषेक बिश्नोई,शिव चौधरी,मयंक सेवग, गौरव चौहान,रायचंद पाणेचा, अमित शर्मा, मोहित बोथरा, रितेश सेवग,अभिषेक आचार्य, प्रशांत औझा,आकाश औझा,गणेश भाटी, नन्द किशोर उपाध्याय, गौतम बच्छ,धनपत मारु,ज्ञानप्रकाश मारु निर्मल पाणेचा,आदि उपस्थित रहे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पैरा बोसिया जन जागरण अभियान 19 अप्रैल से

जयपुर। पैरा ओलंपिक कमिटी आफ इंडिया और बोसिया फेडरेशन...