“आगाज एक बदलाव का” शहीद दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, देशभक्ति गीतों से माहौल बना जोशीला


“आगाज एक बदलाव का” शहीद दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम, देशभक्ति गीतों से माहौल बना जोशीला

बीकानेर@जागरूक जनता। कुर्बान कर दी जिदंगी जिन्होंने वतन की हिफाजत में, उन्हीं के दम पर आज हिंदूस्तान कायम है…शहीदे आजम भगतसिंह, सुखदेव व राजगुरू के शहादत दिवस पर उनको नमन करने के लिए गंगाशहर स्थित अरुणोदय विद्या मंदिर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम ‘आगाज एक बदलाव का’ की शुरुआत शहीद भगतसिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इस दौरान युवाओं के जोश से लबरेज देशभक्ति से सराबोर कविताओं व गीतों ने माहौल जोशीला बना दिया। इस कार्यक्रम का संचालन महेंद्र व्यास व गोविंद सारस्वत ने किया। इस दौरान रामचंद्र आचार्य, हरिकिशन शर्मा, गोविंद सारस्वत,गोवर्धन सारस्वत, रितेश सेवग व हेमंत कातेला ने भगतसिंह व देशभक्ति पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम में हरीश बिस्सा,आशीष सोलंकी,गणेश पाणेचा,कुनाल भादाणी , महेंद्र चौधरी,अनिल पचांरिया,नवदीप उपाध्याय, राहुल सैन,अभिषेक बिश्नोई,शिव चौधरी,मयंक सेवग, गौरव चौहान,रायचंद पाणेचा, अमित शर्मा, मोहित बोथरा, रितेश सेवग,अभिषेक आचार्य, प्रशांत औझा,आकाश औझा,गणेश भाटी, नन्द किशोर उपाध्याय, गौतम बच्छ,धनपत मारु,ज्ञानप्रकाश मारु निर्मल पाणेचा,आदि उपस्थित रहे।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Maharashtra : राज्यपाल कोश्यारी से मिले बीजेपी के नेता, कहा - महाराष्ट्र में अब महावसूली सरकार

Wed Mar 24 , 2021
पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से परमबीर और सचिन वाझे मामले की जांच कराने की मांग की। नई दिल्ली। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर की चिट्ठी और एपीआई […]

You May Like

Breaking News