बीकानेर में मेगा फ़ूड पार्क की सैद्धांतिक मंजूरी के बाद स्थायी मंजूरी पड़ी खटाई में


बीकानेर में मेगा फ़ूड पार्क की सैद्धांतिक मंजूरी के बाद स्थायी मंजूरी पड़ी खटाई में

बीकानेर@जागरूक जनता। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि 31 मार्च 2021 को बीकानेर में मेगा फ़ूड पार्क की स्थापना की सैद्धांतिक घोषणा हो चुकी थी और मेगा फ़ूड पार्क की स्थापना हेतु 4 माह का समय भी दिया गया था लेकिन कोरोना काल की वजह से स्थापना सम्बन्धी कार्यवाहियां पूर्ण नहीं की जा सकी और साथ ही केंद्र सरकार ने कोरोना काल को देखते ज़ारी की गयी निविदा की तिथि को आगे बढाने हेतु निवेदन भी किया गया था परन्तु केंद्र सरकार की उदासीनता के चलते इस तिथि को आगे नहीं बढाया गया जिससे 31 जुलाई 2021 को यह निविदा समाप्त हो गयी और बीकानेर को मिलने वाला मेगा फ़ूड पार्क की स्थायी मंजूरी खटाई में पड़ गई है | यदि बीकानेर में मेगा फ़ूड पार्क बनता तो इससे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार के साथ साथ उचित सरकारी सहयोग, प्रशिक्षण, विपणन, रिसर्च एवं एनालिसिस जैसी वैज्ञानिक सुविधाओं में इसका पूरा फायदा यहाँ की इकाइयों को मिल पाता |


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला कलक्टर ने फोर्ट डिस्पेंसरी में किया पौधारोपण,एसबीआई द्वारा सीएसआर के तहत करवाए गए कार्यों का किया अवलोकन

Mon Aug 2 , 2021
जिला कलक्टर ने फोर्ट डिस्पेंसरी में किया पौधारोपण,एसबीआई द्वारा सीएसआर के तहत करवाए गए कार्यों का किया अवलोकन बीकानेर@जागरूक जनता। जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को फोर्ट डिस्पेन्सरी परिसर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में […]

You May Like

Breaking News