ICICI Bank के बाद HDFC Bank का बड़ा फैसला, सेविंग अकाउंट में रखना होगा अब इतना मिनिमम बैलेंस

अगर कस्टमर नया खाता खोलने के बाद हर महीने औसत बैलेंस नहीं रख पाते हैं, तो उनसे बैंक पेनल्टी भी वसूलेगा। एचडीएफसी बैंक ने न्यूनतम औसत शेष राशि को लेकर यह कदम बैंकिंग सेवाओं की लागत और प्रतिस्पर्धी निजी बैंकों की नीतियों को ध्यान में रखते हुए उठाया है।

आईसीआईसीआई बैंक के बाद अब एचडीएफसी बैंक ने भी अपने सेविंग अकाउंट के लिए न्यूनतम औसत बैलेंस की लिमिट में बड़ी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह कदम बाकी निजी बैंकों की हाल में घोषित नीतियों के मुताबिक है। खबर के मुताबिक, नया नियम 1 अगस्त 2025 से प्रभावी है, जिसके तहत मेट्रो और शहरी शाखाओं में नया खाता खोलने वाले ग्राहकों को अब हर महीने कम से कम ₹25,000 का औसत बैलेंस बनाए रखना अनिवार्य होगा, जो कि पहले ₹10,000 था। यानी अब न्यूनतम बैलेंस की सीमा ढाई गुना तक बढ़ा दी गई है।

किन कस्टमर्स पर लागू नहीं होंगे नए नियम
Moneycontrol की खबर के अनुसार, यह बदलाव केवल उन नए ग्राहकों पर लागू होगा जो 1 अगस्त 2025 या उसके बाद नया खाता खोलते हैं। मौजूदा समय में जिन ग्राहकों के पास पहले से एचडीएफसी बैंक में सेविंग अकाउंट है, उन पर फिलहाल यह नई शर्त लागू नहीं होगी, जब तक कि बैंक की तरफ से कोई नई सूचना न दी जाए। एक बात ध्यान रहे, अगर कस्टमर नया खाता खोलने के बाद हर महीने ₹25,000 का औसत बैलेंस नहीं रख पाते हैं, तो उनसे बैंक पेनल्टी भी वसूलेगा। मेट्रो और शहरी शाखाओं के लिए यह जुर्माना कुल शॉर्टफॉल का 6% या ₹600 (जो भी कम हो) होगा।

ICICI Bank ने लिमिट बढ़ा कर दी ₹50,000
हाल में ही प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने सेविंग बैंक अकाउंट के नियमों और कुछ सर्विस चार्ज में बड़ा बदलाव किया। अगर आप बैंक में नया सेविंग अकाउंट खोल रहे हैं, 10,000 नहीं बल्कि 50,000 रुपये न्यूनतम बैलेंस अकाउंट में रखना होगा। ये नियम 1 अगस्त 2025 से लागू हो चुका हैं। ये नियम सिर्फ नए खुले सेविंग अकाउंट के लिए है। आईसीआईसीआई बैंक में पहले न्यूनतम औसत मंथली बैलेंस लिमिट 10,000 रुपये था। अब इसे बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया गया है। यानी, अब आपको सेविंग अकाउंट में पहले से 5 गुना ज्यादा बैलेंस रखना होगा।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विद्याधर नगर में भव्य तिरंगा यात्रा, उपमुख्यमंत्री diya कुमारी ने बढ़ाया उत्साह

https://youtu.be/FB5cIIDhBdQ जयपुर। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री एवं विधायक...

मेट्रो और NHAI परियोजनाओं पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अहम बैठक

जयपुर. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी ने आज सचिवालय में...