चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ICC रैंकिंग में भूचाल, रोहित शर्मा ने लगाई लंबी छलांग, विराट से निकले आगे

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन के बाद ICC ने वनडे की नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों ने धमाका कर दिया है।

ICC ODI Rankings: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब भारत के नाम रहा। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम इंडिया को चैंपियन बनाया। चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में शानदार प्रदर्शन का अब भारतीय कप्तान को बड़ा इनाम मिला है। ICC की ताजा रैंकिंग में रोहित शर्मा को जबरदस्त फायदा हुआ है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के खिताबी मुकाबले में 76 रनों की शानदार पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ICC की ताजा वनडे रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। रोहित 2 पायदान की छलांग लगाते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली और हेनरिक क्लासेन को भी पछाड़ दिया है। रोहित की रेटिंग बढ़कर 756 हो गई है। क्लासेन एक पायदान नीचे गिरकर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि विराट 5वें स्थान पर खिसक गए हैं।

शुभमन गिल की बादशाहत बरकरार
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शीर्ष पर कब्जा जमाए हुए हैं। उनकी रेटिंग 784 है। पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम नंबर दो पर जमे हुए हैं। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को एक स्थान का फायदा हुआ है। वे अब 721 रेटिंग प्वाइंट के साथ छठे स्थान पर चले गए हैं। आयरलैंड के हैरी टैक्टर एक पायदान नीचे गिरकर नंबर 7 पर चले गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर 8वें स्थान पर बरकरार हैं। श्रीलंका के चरिथ असलंका 694 की रेटिंग के साथ नंबर 9 पर बने हुए हैं। अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान 676 रेटिंग प्वाइंट के साथ 10वें नंबर पर हैं।

टॉप-10 में 4 भारतीय बल्लेबाज
टॉप-10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के 4 बल्लेबाज शामिल हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 14 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है। रचिन अब 14वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि भारत के केएल राहुल एक स्थान नीचे गिर गए हैं और 16वें पायदान पर चले गए हैं।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

किसानों को उर्वरकों की निर्बाध आपूर्ति हेतु राज्य सरकार के सशक्त प्रयास : कृषि मंत्री डॉ. Kirodi Lal

राज्य सरकार किसानों को उर्वरकों की निर्बाध, पर्याप्त एवं...

कनिष्ठ सहायक मोहन लाल शर्मा ने सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, Jaipur में कार्यभार ग्रहण किया

जयपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जयपुर में नवनियुक्त कनिष्ठ...

पिंकसिटी प्रेस क्लब जयपुर में तीन दिवसीय साहित्यिक एवं पत्रकारिता उत्सव का आयोजन 12 दिसंबर से

जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब, जयपुर ने अपनी गौरवशाली परंपराओं...

वंदे मातरम् स्वाधीनता की सामूहिक चेतना का प्रभावी प्रतीक- देवनानी

राजस्थान विधान सभा में "वंदे मातरम् दीर्घा" का उद्घाटन देवनानी...