यूनिवर्सिटी में हुई सेंट्रल एडमिशन बोर्ड की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है।
जयपुर। राजस्थान यूनिवर्सिटी के संघटक काॅलेजाें में 9 अगस्त से ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया शुरू हाेने जा रही है। महाराजा, महारानी, काॅमर्स और राजस्थान काॅलेज में एडमिशन लेने के लिए छात्र 9 से 19 अगस्त तक ऑनलाइन फाॅर्म भर सकेंगे। इसके बाद 12 वीं की पर्सेंटेज के आधार पर कट ऑफ लिस्ट जारी हाेगी। पहली लिस्ट 25 अगस्त को निकलेगी। गुरुवार को यूनिवर्सिटी में हुई सेंट्रल एडमिशन बोर्ड की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है।
उम्र में बड़े छात्र को भी होगा फायदा
एडमिशन बोर्ड के कन्वीनर प्रो. एस एल शर्मा ने बताया कि जिन छात्राें की पर्सेंटेज समान हाेगी उनके लिए यूनिवर्सिटी ने तय किया है कि 10वीं की पर्सेंटेज से मेरिट का आंकलन हाेगा। फिर भी पर्सेंटेज समान हुई ताे उम्र में बड़े छात्र काे एडमिशन दे दिया जाएगा। गाैरतलब है कि जयपुर में राजस्थान बाेर्ड से 12 वीं कक्षा में 1,03,666 छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई के अलग हैं।
7 हजार सीटें, 10 फीसदी बढ़ सकती है
चाराें संघटक काॅलेजाें में बीए, बीकाॅम, बीएससी, बीबीए, बीसीए के अलावा विभागाें में सर्टिफिकेट, डिप्लाेमा व अन्य मिलाकर 7 हजार सीटें हैं। डिमांड और आवेदनों के आधार पर बाद में करीब 10 % सीटें बढ़ सकती है।
शहर के कॉलेजों में मुख्य कोर्स और सीटों का गणित
- महारानी में बीए पासकाेर्स में 600, ऑनर्स में 660, बीकाॅम पासकाेर्स में 180, ऑनर्स में 180, बीएससी पासकाेर्स में 180 बायाे और 60 मैथ्स, ऑनर्स में 120, बीएससी हाेम साइंस में 40, बीसीए में 120, बीबीए में 120 सीटें हैं।
- महाराजा काॅलेज में बीएससी पासकाेर्स में 360 बायाे और 360 मैथ्स, ऑनर्स में 150, बीसीए में 120 सीटें हैं।
- काॅमर्स में बीकाॅम पासकाेर्स में 1080, ऑनर्स में 180, बीसीए में 120, बीबीए में 120 सीटें हैं।
- राजस्थान काॅलेज में बीए पासकाेर्स में 960, ऑनर्स में 480 सीटें हैं।