मौत के बाद हरकत में आया प्रशाासन व पुलिस, छापेमारी की कार्रवाई शुरू
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में चाइनीज मांझे से हुई मौत के बाद हरकत में आए प्रशासन व पुलिस ने आज छापेमारी का कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दे कि कल चाइनीज मांझे की वजह से बीकानेर में एक युवक की मौत हो गई थी। इसको लेकर बीकानेर अबतक ने 10 अप्रैल के अंक में ‘चाइनीज मांझे ने काट दी ‘एक युवक के जीवन की डोर…’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित करते हुए पुलिस व प्रशासन की जिम्मेदारी को लेकर सवाल खड़े किए थे। समाचार प्रकाशन के बाद हरकत में आए प्रशासन व पुलिस ने चाइनीज मांझे को लेकर पतंग व मांझों की दुकानों पर दबिश देने का काम शुरू कर दिया है। उधर प्रशासन का कहना है कि प्रतिबंधित चाइनीज मांझा मिलने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसको लेकर पुलिस थानों की टीमें सोमवार को पतंग व मांझों की दुकानों पर चाइनीज मांझे को लेकर टोह लेती हुई नजर आई। बता दें कि
कल नगर निगम के पीछे, रावतों का मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय राकेश पुत्र आत्माराम मारु मांझे से उसकी गर्दन कट गई। उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया ना जा सका।