केकड़ी के विकास में 3650 करोड़ रूपये का निवेश किया जा चुका है-सागर शर्मा
केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। जिला बार एसोसिएशन केकड़ी की और से मंगलवार को नवनिर्मित लॉयर्स चेम्बर्स व मुख्य द्वार का शुभारम्भ केकड़ी विधायक डॉ.रघु शर्मा व पीसीसी सदस्य सागर शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौक़े पर बार एसोसिएशन केकड़ी की और से डॉ. रघु शर्मा के सम्मान में समारोह का भी आयोजन किया गया। इससे पूर्व विधायक शर्मा ने मुख्य द्वार सहित एडवोकेट चेम्बर्स का फीता काटकर शुभारम्भ करते हुए अधिवक्ताओं को बधाई व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। वहीं अभिनन्दन समारोह को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ.रघु शर्मा ने कहा कि उनकी जन्मभूमि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र है जिसका सर्वांगिड विकास करना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि 2008 में पहली बार केकड़ी विधायक बनने से पूर्व उन्होंने संगठन की राजनीति को अपने जीवन के महत्त्वपूर्ण 40 वर्ष देकर जो अनुभव हासिल किया उसका फायदा वो केकड़ी का विकास करके लेना चाहते हैं इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पहली बार केकड़ी को जिला बनाने का सपना 2008 में देखा था जिसको पूरा करने के लिए उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से जिला बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण मापदंडो को पूरा करने का प्रयास किया जिसके चलते उन्होंने जिला स्तरीय कार्यालय खुलवाए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विकास की बुनियाद छूने के लिए लम्बी योजनाएं बनानी पड़ती है।अपने विरोधियों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बातें करने और आलोचना करने से काम नहीं होते हैं।काम करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से समर्पण भावना के साथ काम करना पड़ता है उन्होंने कहा कि छत्तीस कौम की भलाई करना मेरा मुख्य उद्देश्य है इस उद्देश्य की पूर्ति करने के लिए संकल्प के साथ आप और हम मिलकर केकड़ी के विकास को ऊँचाईया देंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज का प्रबुद्ध वर्ग होता है इसलिए उन्हें केकड़ी के विकास में सहयोग करने के लिए साथ देना जरुरी है।कार्यक्रम को पीसीसी सदस्य सागर शर्मा ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले साढ़े चार साल में केकड़ी के विकास को पँख लगाने के लिए एवं इसका सर्वांगिड विकास करने के लिए 3650 करोड़ रूपये का निवेश किया जा चुका है इस हिसाब से केकड़ी के विकास में प्रत्येक दिन दो करोड़ रूपये लगाए गए हैं इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए केकड़ी का जिला बनना अपने आपमें एक ऐतिहासिक उपलब्धि होना बताया उन्होंने कहा कि विकास कि रफ़्तार बनाए रखने के लिए जनता जनार्दन का सहयोग अपेक्षित है। कार्यक्रम को एडवोकेट मनोज आहूजा ने भी सम्बोधित करते हुए बार एसोसिएशन की और से मुख्य अतिथि डॉ.रघु शर्मा का अभिनन्दन करते हुए उन्हें विकास पुरुष के नाम से सम्बोधित करते हुए केकड़ी को जिला बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनकी वजह से केकड़ी के वकीलों के सम्मान में बदौत्तरी हुई है जिसके बदले अधिवक्ता समुदाय उन्हें फिर से विजयी बनाकर सम्मान का बदला उतारेंगे।कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष के रूप में न्यायिक मजिस्ट्रेट मर्यादा शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपखंड अधिकारी विकास पंचोली, पीसीसी सदस्य सागर शर्मा, फार्मेसी कौंसिल सदस्य राजेंद्र भट्ट, केकड़ी शहर अध्यक्ष हेमंत जैन, केकड़ी ब्लॉक अध्यक्ष समरवीर सिंह,नगर पालिका सावर चेयरमैन विश्वजीत सिंह,सीसीबी चेयरमैन मदन गोपाल चौधरी,सरवाड ब्लॉक अध्यक्ष श्यामलाल बैरवा,वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद सैयद नक़वी,वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, चेतन धाभाई मौजूद रहे जिनका बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़,उपाध्यक्ष राम अवतार मीणा, महासचिव विशाल राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष कुश बागला, पुस्तकालय अध्यक्ष विजेंद्र पाराशर, सांस्कृतिक सचिव सुनील जैन, गजराज सिंह, चंद्रभान सिंह, राजेश शर्मा, विष्णु साहू, गजेंद्र पाराशर, नवल दाधीच, दिनेश पारीक सहित कार्यकारिणी के सदस्यों ने अभिनन्दन किया।कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन बार उपाध्यक्ष राम अवतार मीणा द्वारा करते हुए विधायक रघु शर्मा द्वारा बार को किये गए सहयोग राशि का ब्यौरा देते हुए बार की तरफ से उनका अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने विधायक डॉ. रघु शर्मा सहित समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया