गौमाता सेवक समिति परिवार के आचार्य गोपुत्र मानस संजय मिश्र ने गौमाता को राष्ट्रमाता हिन्दू राष्ट्र एवं कन्या शिक्षा रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण प्रदुषण मुक्त जीवन का दिलाया अखण्ड संकल्प एवं सरकार से की मांग

जयपुर @ गौमाता सेवक समिति परिवार एवं सभी गौसेवकों गौभक्तों एवं सेंकड़ों श्रृद्धालुओं ने माघ मास कृष्ण पक्ष षटशिला एकादशी एवं मकर संक्रांति उतरायण महापर्व पर 56 वां गौसेवा महोत्सव श्री वीर तेजाजी गौधाम (गौशाला) मुंडोंता जयपुर में सेंकड़ों गौमाताओं के साथ अपार हर्षोल्लास एवं भाव-विभोर होकर सत्संग करते हुए मनाया गया शुरुआत में गोपूत्र ज्योतिर्विद पंडित मानस संजय मिश्र: ने उतरायण सूर्य देव की साक्षी में भगवान् श्रीगणेश, श्रीराम दरबार, शिव परिवार, सर्व पितृ तर्पण अर्पण पूजन के साथ ही सर्व लोक कल्याणार्थ भगवान सूर्यदेव आदित्य हृदय स्तोत्र अनुष्ठान में गौमाता को राष्ट्रमाता हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाने का अखण्ड संकल्प दिलाकर गौमाता पूजन के साथ सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ एवं दिव्य गौमाता कृपा आरती के बाद श्री वीर तेजाजी गौधाम के संचालकों का सम्मान दुपट्टा एवं गौधाम के नियमित गौसेवकों को वस्त्र एवं दक्षिणा प्रदान कर अभिनंदन सम्मान किया गया, इसके बाद में सभी गौसेवकों ने मिलकर गोमाता की पूजा एवं सेवा करके तिल गुड़ के विभिन्न पकवान एवं केले व हरे चारे का भोग लगाकर गौशाला में वृक्षारोपण, कीड़ीनगरा, पेड़ों पर पंछियों के लिए पानी के परिंडे व दाना पात्र लगायें इस अवसर पर गोपूत्र आचार्य मानस संजय मिश्र एवं कमल प्रजापत ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गोसेवकों एवं श्रद्धालुओं को गोमाता को राष्ट्रमाता देश को हिन्दू राष्ट्र एवं सनातन धर्म बोर्ड गठन के लिए संकल्प दिलाकर शासन प्रशासन से गौरक्षा की मांग की।
इस अवसर पर गोपुत्र ज्योतिर्विद मानस संजय मिश्र ने उपस्थित सभी गोसेवकों को राष्ट्र रक्षा, गोरक्षा, कन्या शिक्षा रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण प्रदुषण मुक्त जीवन के लिए अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का अखण्ड संकल्प दिलाया साथ ही गोचर ओरण भूमि बचाने के लिए सरकार से आव्हान किया एवं गोभक्त जगदीश मोदी ने गौमाता को राज्यमाता घोषित करने की राज्य सरकार से मांग की,
गौमाता सेवक समिति परिवार की तरफ से श्री वीर तेजाजी गौधाम (गौशाला) को 21 मण सुखा चारा, 501 पुली हरा चारा, पौष्टिक पशु आहार के कट्टे, 11 गुड़ के कार्टून, चार तगारी दो फावड़े, 11 पेड़ वृक्षारोपण के लिए, पंछीयो के लिए 11 दाना पात्र एवं परिण्डे, कीड़ी नगरा एवं गौधाम के विकास के लिए 21 हजार रूपए का चैक गौधाम धाम संचालक हनुमानजी करण सिंह गुर्जर को प्रदान किया। साथ ही बोराज गौरक्षा दल को 11 हजार का चैक दुर्घटनाग्रस्त गौमाताओं के लिए एम्बुलेंस के लिए प्रदान किया एवं अन्य सेवाएं प्रदान की समापन पर सामुहिक तिलकुटा पौष बड़ा प्रसादी ग्रहण कर उपस्थित सभी गोसेवकों गौभक्तों का आभार प्रकट किया!
इस अवसर पर सरपंच भंवर लाल वर्मा, उप सरपंच गीरिराज धाभाई, रामचंद्र, विनोद, बजरंग, भंवरलाल, बाबुलाल, जगदीश प्रजापत, डॉ भगवान सिंह पशु चिकित्सक, सुरेश, अर्जुन सोनी, मनीष गुप्ता, मुकेश बि़दायका एवं समस्त मुंडोता कालवाड़ निवासी गणमान्य लोग उपस्थित थे साधुवाद जय गोमाता जय गोपाल!


