आरपीए में आयोजित ब्लड डोनेशन कैम्प में बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों और जवानों ने किया रक्तदान


राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस—2024

जयपुर। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर स्थित डिस्पेंसरी में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान पुलिस के डीजीपी रैंक के अधिकारियों से लेकर जवानों तक 163 रक्तदाताओं ने इस पुण्य कार्य में भागीदारी निभाई।

रक्तदान शिविर के शुभारम्भ अवसर पर पुलिस महानिदेशक श्री उत्कल रंजन साहू ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि जीवन बचाने की दिशा में इसकी महत्ता सर्वोपरि है। उन्होंने शिविर में रक्तदान करने वाले अधिकारियों और जवानों की मौके पर हौसला अफजाई करते हुए इस नेक कार्य में आगे आने के लिए उनकी सराहना की।

रक्तदान शिविर में पुलिस महानिदेशक, इंटेलीजेंस श्री संजय अग्रवाल, पुलिस महानिदेशक, एससीआरबी एवं साइबर क्राइम श्री हेमंत प्रियदर्शी, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एवं निदेशक, राजस्थान पुलिस अकादमी श्री पी. रामजी सहित पुलिस निरीक्षक, उप निरीक्षक एवं नवनियुक्त प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों सहित पुलिस बल के जवानों ने रक्तदान किया।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

21 जून 2024 को सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा राज्यस्तरीय समारोह

Wed Jun 12 , 2024
जयपुर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी संपूर्ण प्रदेश में आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया जाएगा। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय आयोजन होगा। वहीं, जिला मुख्यालयों, ब्लॉक मुख्यालयों एवं […]

You May Like

Breaking News