करौली में हुई घटना के सम्बन्ध में 23 उपद्रवी गिरफ्तार अनुसंधान उपरान्त 44 उपद्रवी चिन्हित……

करौली में हुई घटना के सम्बन्ध में 23 उपद्रवी गिरफ्तार अनुसंधान उपरान्त 44 उपद्रवी चिन्हित……

जयपुर, @जागरूक जनता। करौली में नवसंवत्सर के अवसर पर 2 अपै्रल को निकाली जा रही बाइक रैली के क्रम में हुई घटना के संबंध में पुलिस द्वारा अब तक 23 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उपद्रव के संबंध में करौली के कोतवाली थानाधिकारी द्वारा एक व अन्य व्यक्तियों द्वारा 9 सहित कुल 10 एफआइआर दर्ज करायी गयी है। अब तक हुए अनुसंधान से पुलिस द्वारा 44 उपद्रवियों को चिन्हित किया गया है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अभय कुमार की मौजूदगी में महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर ने बताया कि नवसंवत्सर के अवसर पर बाइक रैली निकालने के लिए संयोजक नीरज कुमार के आवेदन पर उपखण्ड मजिस्टेªट करौली ने 2 अप्रैल को ही रैली निकालने की सशर्त अनुमति प्रदान की थी। इन शर्तों में डीजे और लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करने व भडकाउ नारे बाजी नहीं करने के साथ ही किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र की अनुमति नहीं थी। इस अनुमति उपरान्त जिला पुलिस अधीक्षक करौली द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक पुलिस प्रबन्ध किये गये। प्रस्तावित रैली के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गयी।
श्री लाठर ने बताया कि 2 अप्रैल को सायं 4 बजे करीब 200-215 मोटरसाइकिलों पर करीब 400 व्यक्ति कलेक्ट्रेट सर्किल से रैली के रूप में रवाना हुए। रैली के आगे थानाधिकारी करौली, पुलिस निरीक्षक रामेश्वर दयाल मय जाप्ता एवं मय वीडियो ग्राफी टीम के साथ तैनात थे। रैली के पीछे थानाधिकारी सदर, उपनिरीक्षक अमित शर्मा मय जाप्ता चल रहे थे। रैली के साथ ही वृताधिकारी व सुरक्षा व्यवस्था के लिए बनाये गये प्रभारी अधिकारी श्री मनराज मीणा मय जाप्ता चल रहे थे।
बाइक रैली के आगे पिकअप में डीजे सेट में हिन्दु संगठनों के गाने चल रहे थे। यह रैली हाथीघटा, गुलाबबाग सर्किल, हिन्डौनगेट, ताम्बे की टोरी, हटरिया, फूटाकोट होते हुए ढलान से उतरकर हटवाड़ा रोड पर बांस-बल्लियों की दूकानों व मणियारों की मस्जिद के पास पहुंची।
अल्वसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में रैली में शामिल व्यक्तियों द्वारा उत्तेजनापूर्ण नारेबाजी की गयी। इस दौरान बाइक रैली में शामिल लोगों एवं पुलिस जाप्ता पर आस-पास के मकानों व दुकानोें से भारी पथराव शुरू हो गया। साथ ही आस-पास के मकानों से करीब 100-150 व्यक्तियों ने लाठी व डंडा लेकर हमला कर दिया। इस हमले में 11 स्थानीय व्यक्तियों के साथ 8 पुलिस कर्मी घायल हो गये।
डीजीपी ने बताया कि घटना के संबंध में थाना कोतवाली द्वारा 105 असामाजिक तत्वों को में गिरफ्तार किया गया है। कुल दर्ज 10 प्रकरणों में लिप्त शेष उपद्रवियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
इस घटनाक्रम में हुई आगजनी व तोड़फोड़ से दोनों पक्षों के करीब 80 से अधिक व्यक्तिों की सम्पत्ति को नुकसान हुआ है। इनकी क्षति का आंकलन कर राज्य सरकार द्वारा मुआवजा देने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
भ्रामक वीडियो डालने पर एफआइआर
राजस्थान पुलिस सोषल मीडिया पर भ्रामक और झूंठी सूचनाएं फैलाकर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने वालों पर कडी निगाह रखे हुए है। ऐसी घटनाओं का सोषल मीडिया पर खण्डन करने के साथ ही भ्रामक सूचना फैलाने के संबंध में असामाजिक तत्वों के विरूद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है। कुछ व्यक्तियों द्वारा तेलगांना के तीन वर्ष पुराने वीडिया को राजस्थान का होने का दावा करते हुए सोषल मीडिया पर भ्रामक जानकारी डाली। इस प्रकार उत्तरप्रदेष के एक वीडियो को करौली से जोड़कर प्रदर्षित किया गया।
श्री लाठर ने बताया कि प्रदेष में शांति, अमन-चैन और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा।
इस अवसर पर महानिदेशक इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा, अतिरिक्त महानिदेशक अपराध डॉ रवि प्रकाश , अतिरिक्त महानिदेशक कानून व्यवस्था हवा सिंह घुमरिया सहित वरिष्ठ अधिकारी गण मौजूद थे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गुजरात के 60 विद्यार्थीयो ने कृषि के क्षेत्र में नवाचार के लिए कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर का किया भ्रमण

कृषि महाविद्यालय जोबनेर और कृषि महाविद्यालय वासो के छात्रों...

‘पूजा स्थलों की सुरक्षा’ कानून से संबंधित याचिका को सुनेगा सुप्रीम कोर्ट, तारीख हुई तय

बीते लंबे समय से पूजा स्थल (विशेष प्रावधान) अधिनियम,...