राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बीकानेर जिले के पहलवानों का प्रतियोगिता के आधार पर हुआ चयन…..

राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए बीकानेर जिले के पहलवानों का प्रतियोगिता के आधार पर हुआ चयन…..

बीकानेर@जागरुक जनता। जिला कुश्ती संगम बीकानेर द्वारा प्रतियोगिता के आधार पर अंडर 23 वर्षीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए विभिन्न भार वर्गों में पहलवानों का चयन आज 6 अप्रैल 2022 शाम 3:00 बजे पटेल बाल विहार व्यायामशाला पटेल नगर बीकानेर मैं किया गया।
कुश्ती संगम के सचिव जगन पूनियां ने बताया कि61 केजी भार वर्ग में मुकेश कुमार, 65 केजी में भूराराम, 70 केजी मैं श्रीचंद बेनीवाल, 74 केजी में प्रवीण गोदारा, 79 के जी मैं शिवकुमार खटक, 86 के जी मैं शाहनवाज, 92 केजी में शिवकरण सारस्वत विजेता रहे।संगम के अध्यक्ष कमल कला ने बताया कि विजेता पहलवान 12 अप्रैल से 14 अप्रैल 2022 तक उदयपुर में होने वाली राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में लक्ष्मण सारस्वत, सहीराम, महावीर कुमार सहदेव, रामदयाल, रामदेव एवं राम प्रताप उर्फ छोटू रहे इन सभी को कोचो ने बड़ी हि बारीकियों से कुश्ती करवाई।
अरुण कुमार पांडे, सुशील कुमार डूड्डी एवं जसविंदर सिंह अधिशासी अभियंता जलदाय विभाग मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। नवला राम सिहाग, महेंद्र सिंह चौहान एवं  अमर सिंह ट्रामा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर विजय पहलवानों का सम्मान किया गया। दंगल का संचालन पहलवान महावीर कुमार सहदेव ने किया।
इस अवसर पर रामप्रसाद, रवि स्वर्णकार, नैमपाल सियाणा, राजकरण सारस्वत, रोमन घोड़ेला, प्रवीण डेलु, सवीन लांबा समेत संगम के मान सिंह सिहाग(रिटायर्ड कमांडेंट)अभिषेक गहलोत,पालाराम, प्रदीप कुमार स्वामी उर्फ (कमांडो), धर्माराम आर्य, प्रदीप चौधरी, ललित कुमार छंगाणी, लालचंद छंगाणी, भवानी सिंह, प्रदीप सिंह समेत छोटे बड़े सभी पहलवान इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गोल की बेटी प्रियंका ओझा बनीं RPSC चयनित सहायक आचार्य, जहाँ की पढ़ाई, उसी में मिली नियुक्ति

सिरोही। सिरोही के गोल गांव की होनहार बेटी प्रियंका...

Jagruk Janta Hindi News Paper 24 September 2025

Jagruk Janta 24 September 2025Download

#Pindwada ब्लॉक में अवैध क्लीनिकों पर स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

अजारी और उदयपुर रोड पर झोलाछाप डॉक्टर पकड़े गए,...