27 वें राज्यस्तरीय बच्ची गोल्ड कप का मुकाबला हुवा रोमांचक,मारवाड़ क्लब जोधपुर फाइनल में,रविवार को डे नाइट होगा मैच

27 वें राज्यस्तरीय बच्ची गोल्ड कप का मुकाबला हुवा रोमांचक,मारवाड़ क्लब जोधपुर फाइनल में,रविवार को डे नाइट होगा मैच

बीकानेर@जागरूक जनता। 27 वें राज्यस्तरीय बच्ची गोल्ड कप टूर्नामेंट में शनिवार को दूसरा सेमीफाइनल मैच मारवाड़ क्लब जोधपुर व रालावत क्लब उदयपुर के बीच खेला गया । मैच के प्रारंभ से ही जोधपुर की टीम आक्रमक रही और मैच के दूसरे मिनट में ही गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी । इस गोल के बाद उदयपुर की टीम ने आक्रमक रूप से खेलना शुरू कर दिया और मैच के 16 वे मिनट में जर्शी नंबर 8 ने क्रॉस काउंटर किया लेकिन विफल रहे धीरे धीरे पुष्करणा स्टेडियम दर्शको की हूटिंग से गूंज उठा जब जोधपुर के शक्ति सिंह बेहतरीन तरीके से बॉल को आगे आगे मूव किया लेकिन उदयपुर के खिलाड़ी के पैर से ही आत्मघाती गोल हो गया । टीम का स्कोर 2-0 हो गया इसके बार लगातार उदयपुर के टीम ने छोटे छोटे वाल पास के जरिये मूवमेंट बनाने की कोशिश की लेकिन वे जोधपुर की रक्षापंक्ति को भेदने में कामयाब नही हुए । मैच के 29 वे मिनट में उदयपुर के पास अच्छा था जब गोल पोस्ट से महज कुछ दूरी पर फ्री किक मिली लेकिन इसे भी उदयपुर गोल में तब्दील नही कर कर पाई । मध्यांतर के बाद लगातार जोधपुर के शानदार खेल का सिलसिला जारी  रहा लेकिन अगर बॉल पजेसन की बात की जाए तो बॉल उदयपुर के पास ज्यादा रही । वंही बार बार फॉरवर्ड की कमजोर कड़ी के कारण गोल करने में विफल रहे ओर मैच का रूप और आक्रमक होने लगा दोनों ही टीमें लगातार शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही थी । जहाँ जोधपुर की टीम स्कोर को ओर आगे ले जाने की कोशिश कर रही है वही दूसरी तरफ उदयपुर की टीम मैच में वापसी करने की मेहनत कर रही थी । इसी बीच फ़ाउल के कारण जोधपुर के 23 नंबर जर्शी के खिलाड़ी को मैच रेफरी महावीर शर्मा ने येलो कार्ड दिखाया । धीरे धीरे मैच का रोमांच ओर बढ़ता गया और पूरा स्टेडियम खड़ा हो गया जब मैच के 52 वे मिनट में  उदयपुर के खिलाड़ी की किक गोल पोस्ट से टकरा गई और फिर से उदयपुर को निराशा हाथ लगी ओर मैच समाप्ति तक जोधपुर ने उदयपुर को 7-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।

आयोजन समिति के अशोक छंगाणी ने बताया कि सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि राजस्थान कैबिनट मंत्री डॉ बी डी कल्ला थे जिन्हें जमन छंगाणी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । बच्ची क्लब फुटबॉल समिति के आयोजन सयोंजक कालू सुरदासाणी ने बताया की रविवार को बीकनेर के इतिहास में पहली बार राज्यस्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मारवाड़ क्लब जोधपुर व डीएफ़ए बीकानेर के बीच शांय 6.30 बजे दूधिया रोशनी(डे नाईट)  में खेला जाएगा ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...