निजी स्कूल संचालक हठधर्मिता से बाज आये, शिक्षा मंत्री ओर शिक्षा विभाग होश में आये – संयुक्त अभिभावक संघ
जयपुर। स्कूल फीस फसाद लगातार बढ़ता जा रहा है किंतु सरकार और विभाग की चुप्पी अभिभावकों के मनोबल को तोड़ रही है, जिस प्रकार निजी स्कूल संचालक लगातार अपनी हठधर्मिता का कर रहे है और सरकार व विभाग मौन होकर तमाशा देख रहे है उससे झलकता है की सरकार ना शिक्षा को लेकर गंभीर है ना बच्चों के भविष्य को लेकर गम्भीर है, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी ने प्रत्येक अभिभावक की कमर तोड़ रखी है उसके बावजूद बन्द जुबानों ने निजी स्कूलों को मौन समर्थन देकर अभिभावकों को लूटने के लिए छोड़ दिया है।
प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया की मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है कोर्ट ने बाकायदा अंतरिम आदेश दिए है देते 2019-20 के अनुसार 100 फीसदी फीस जमा करवाने के साथ 5 मार्च से 6 किश्तों में जमा करवाने के अंतरिम आदेश दिए है, इस अंतरिम आदेश में यह भी स्पष्ट कहा की फीस की आड़ लेकर स्कूल संचालक ना बच्चो की पढ़ाई रोक पाएंगे, ना एक्जाम देने से रोक पाएंगे। किन्तु निजी स्कूल उस आदेश की गलत एवं अधूरी व्याख्या कर अभिभावकों को ना केवल बरगला रहे बल्कि पूरी फीस जमा करवाने का भी दबाव बना रहे है। जो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की स्पष्ट अवमानना है। लगातार शिकायत कर रहे है किंतु प्रशासन पूरी तरह से निजी स्कूलों से मिलकर मौन बैठा हुआ है। बिल्कुल भी ना कार्यवाही हो रही है ना सुनवाई हो रही है।
सरकार और शिक्षा विभाग अपनी जिम्मेदारी से भाग, माफियाओं को संरक्षण दे रहे है
प्रदेश मंत्री अमृता सक्सेना ने कहा कि स्कूलों से फीस को लेकर विवाद अकेले राजस्थान ही नही बल्कि यूपी, एमपी, बंगाल, महाराष्ट्र राज्यों में भी है। लगातार शिकायतें आ रही है पूरे देश का शिक्षा माफिया एकजुट होकर देशभर के करोड़ो अभिभावकों के हितों के साथ खिलवाड़ कर उन्हें ठगने का कार्य कर रहे है।
राजस्थान की अशोल गहलोत सरकार और यहां का शिक्षा विभाग शिक्षा को लेकर अपनी जिम्मेदारीयों से भाग रहे है। केवल माफियाओं को संरक्षण देकर अभिभावकों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
प्रदेश के अभिभावकों के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर और जारी
प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने शनिवार को प्रदेश के अभिभावकों की शंका, समस्या, सुझाव आदि सँयुक्त अभिभावक संघ को प्राप्त हो उसको लेकर संघ के रजिस्टर्ड हेल्पलाइन नम्बर 9772377755 की घोषणा की, अभिभावकों से अपील की हौ वह इस नम्बर पर सभी शिकायतें, समस्या, शंका, सुझाव आदि भेजने जिस पर कार्य कर अभिभावकों की एकजुटता को मजबूर किया जाएगा।
सांगानेर स्टेडियम पर अधिकार पत्र हस्ताक्षर अभियान आज (रविवार)
जयपुर जिला अध्यक्ष युवराज हसीजा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद से संघ ने अधिकार पत्र हस्ताक्षर अभियान चलाया हुआ है जिसको गति देने को लेकर रविवार को प्रातः 9 बजे से 12 बजे हेल्प डेस्क सांगानेर स्टेडियम पर चलाई जाएगी। जिसमें संघ पदाधिकारियों सहित एक्टिव पेरेंट्स एसोसिएशन, एन. के पब्लिक स्कूल पेरेंट्स एसोसिएशन आदि के सदस्य सम्मिलित होंगे।