बीकानेर@जागरूक जनता। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए शनिवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 06:30 बजे से 09:30 बजे तक बाधित रहेगी, जिसमे पवनपुरी सेक्टर 1 से 4. गांधी कॉलोनी, नागनेचीजी बाजार व स्कीम, गढ कॉलोनी, महिला थाना, मरूधर कॉलोनी, पवनपूरी सेक्टर 7 सुदर्शना नगर, करनी नगर, सेक्टर-6,7 एवं बीकानेर नरसिंग होम के आस-पास का क्षेत्र प्रभावित रहेगा ।
साथ ही हिम्मतसर गांव, मरूधर इंजिनियर कॉलेज क्षेत्रों में सुबह 08:00 से 11:30 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।