बीकानेर@जागरूक जनता। कृषि उपज मण्डी समिति (अनाज) बीकानेर के गौण मण्डी पूगल रोड़ में दुकान व गोदामों के आवंटन के आवेदन पत्रों को जमा व प्राप्त करने की तारीखों को आगे बढ़ाया गया है जिसके बाद आवेदकों ने राहत की सांस ली है । मंडी सचिव नवीन गोदारा ने बताया गौण मण्डी पूगल रोड़ में दुकान व गोदामों के आवंटन के 636 रिक्त चिन्हित भूखण्डों एवं निर्मित दुकान व गोदामों के आवंटन हेतु मण्डी समिति की और से 02 फरवरी 2022 से पात्र महिला कृषक वर्ग एवं अनुज्ञापत्रधारी व अन्य से आवंटन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे । जिसमे आवेदन पत्रों को प्राप्त किये जाने की तिथि 09 मार्च 2022 एवं आवेदन पत्र जमा करवाये जाने की तिथि 10 मार्च 2022 निर्धारित थी जिसे बढ़ाया जाकर आवेदन प्राप्ति की तिथि 18 अप्रैल 2022 एवं आवेदन जमा करवाये जाने की अन्तिम तिथि 22 अप्रैल 2022 निर्धारित की गई है ।
मंडी सचिव नवीन गोदारा के अनुसार इस आवंटन में व्यापारियों व कृषको ने काफी रुचि दिखाई है जंहा अब तक करीब चार हजार पांच सौ से अधिक जनों ने आवेदन फार्म खरीदे है, तो वंही दो हजार पांच सौ के करीब आवेदन फार्म जमा हो चुके है। ऐसे में आवेदन की तारीखों को आगे बढ़ने से यह आंकड़ा और बढ़ेगा। बता दे मंडी समिति की और से प्रति आवेदन शुल्क के रूप में 300 रुपए लिए जा रहे है, वंही प्रतिभूति राशि के रूप में 10 हजार का डिमांड ड्राफ्ट लिया जा रहा है।