शिव दयाल मिश्रा
इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प के बूते प्रत्येक मनुष्य अपने लक्ष्य को प्राप्त कर ही लेता है। मनुष्य अकेला ही जब लक्ष्य प्राप्त कर सकता है तो फिर उसके साथ उसकी टीम हो और उसके फालोअर्स हो तो कठिन रास्ता भी आसान हो जाता है। एक समय कोरोना महामारी के चलते पूरी दुनिया में सन्नाटा छाया हुआ था और सड़कों पर भी लोग नजर नहीं आ रहे थे। ऐसे समय में भी पाठकों का प्यार जागरूक जनता को मिल रहा था। जब किसी के घर में शिशु का जन्म होता है तो बड़ी ही खुशी होती है और पूरे घर में एक प्रकार का आनन्दोत्सव मनाया जाता है। ठीक इसी प्रकार 7 वर्ष पूर्व जागरूक जनता नाम के समाचार पत्र का जन्म हुआ। जिस प्रकार बच्चे के जन्म से पूर्व जो उधेड़बुन परिजनों के दिमाग में चलती है ठीक वैसे ही इस अखबार के प्रकाशन की उधेड़बुन दिमाग में चली। लग रहा था कि कैसे चलेगा। कहां से व्यवस्था होगी। क्योंकि किसी भी कार्य को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक व्यवस्था पहले देखनी होती है। मगर ईश्वर का नाम लेकर इसके प्रकाशन की प्रक्रिया को पूरा करने में लग गए। प्रकाशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसके सम्पादक मंडल और प्रबंधन टीम ने 8 मार्च 2015 को इसका प्रकाशन प्रारंभ कर दिया। प्रथम अंक बड़े उत्साह के साथ निकाला गया। फिर तो एक के बाद एक अंक निकलते चले गए। और सुधि पाठकों के लिए अच्छी सामग्री प्रस्तुत करने का ध्येय लिए आगे बढ़ते रहे। निष्पक्ष रूप से खबरों का संकलन कर पाठकों तक पहुंचाया जाता रहा। और पाठकों का प्रेम और हमारी मार्केटिंग टीम के आमजन से जुड़ाव के चलते मुश्किलें आसान होती चली गई। क्योंकि इस समय समाचार-पत्र और सोशल मीडिया के चलते किसी नए अखबार को अपनी जगह बनाना आसान काम नहीं रह गया है। इन सबके बीच आज जागरूक जनता अपनी रफ्तार से आगे बढ़ता रहा। यह भी एक संयोग ही कहा जाएगा कि जिस दिन जागरूक जनता पत्र का प्रकाशन प्रारंभ किया गया उस दिन अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पाठकों से रूबरू होने और महिला शक्ति के सम्मान को ध्यान में रखते हुए ‘जागरूक वुमन अवार्डÓ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। मगर कोरोना के कारण फिलहाल ये कार्यक्रम नहीं हो पाया। अब धीरे-धीरे स्थितियां बदल रही हैं। पाठकों के साथ विज्ञापनदाताओं का प्यार भी इसी प्रकार मिलता रहेगा। इसी उम्मीद के साथ हम और आप आगे बढ़ते रहेंगे।
[email protected]
पाठकों का प्यार ही है जिससे 7 सोपान पार हुआ
Date:
Hey! Do you know if they make any plugins to help witgh
SEO? I’m tryying to gget my blog tto rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good gains.
If you know of any please share. Thank you! https://glassi-india.mystrikingly.com/