सेवा परमो धर्म:बिजली कंपनी BKESL का सामाजिक सरोकार, नि:शुल्क नेत्र जाँच शिविर में 300 से अधिक हुए लाभान्वित..

बीकानेर@जागरूक जनता। शहर में बिजली सप्लाई के साथ साथ बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) सामाजिक सरोकार भी निभा रही है । इसी कड़ी में मंगलवार को बीकेईएसएल ने स्टार्क फॉउंडेशन के सहयोग से अंबेडकर भवन, उदासर में नि: शुल्क नेत्र जॉच शिविर का आयोजन कर सैकड़ो लाभर्थियों को नि: शुल्क नेत्र जाँच एवं मुफ्त दवाईया प्रदान की गई।

बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयंत रॉय चौधरी ने बताया शिविर में चिकित्स्कीय परामर्श एवं जॉच आचार्य नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, बीकानेर के वरिष्ठ चिकित्स्कों के टीम के द्वारा किया गया। शिविर में लगभग 300 से अधिक महिला, पुरुष एवं बच्चे मौजूद थे, जिसमे ग्राम उदासर, सागर, रिडमलसर पुरोहितान एवं पेमासर के ग्राम वासियों की नि: शुल्क नेत्र जाँच एवं मुफ्त दवाईया प्रदान की गई।

बीकेईएसएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चौधरी के अनुसार शिविर में कुल उपस्थित कुल (280) लोगो का नामांकन किया गया एवं उनकी जाँच की गयी उनमें से (97) लोगो को डॉक्टर के द्वारा चश्मे की आवश्यकता बताई गयी, जिन्हे बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड के सहयोग से मुफ्त चश्मा प्रदान किया जायेगा।
साथ ही (13) लोगो को मोतिया बिंद के ऑपरेशन का परामर्श दिया गया. जिनकी दिनांक 20.03.2022 को आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय, बीकानेर में बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड के सहयोग से मुफ्त ऑपरेशन कराया जायेगा।

चौधरी ने बताया लोगो के उत्साह एवं जन भागीदारी को देखते हुए बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड ने भविष्य में भी इस तरह के कैंप का आयोजन करने का निर्णय लिया है, साथ ही इस कैंप को सफल बनाने के लिए वहाँ उपस्थित जन प्रतिनिधियों एवं स्टार्क फॉउंडेशन के कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विद्याधर नगर में भव्य तिरंगा यात्रा, उपमुख्यमंत्री diya कुमारी ने बढ़ाया उत्साह

https://youtu.be/FB5cIIDhBdQ जयपुर। विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री एवं विधायक...

मेट्रो और NHAI परियोजनाओं पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अहम बैठक

जयपुर. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जी ने आज सचिवालय में...