आबूरोड़ में बदमाश बेख़ौफ़ नहीं है कानून का डर

परिवहन उप निरीक्षक पर किया प्राण घातक हमला

तुषार पुरोहित
जोधपुर @ जागरूक जनता| सिरोही जिले की लचर कानून व्यवस्था के चलते बदमाश बेख़ौफ़ दिख रहें है, बदमाशो को किसी भी रूप में ठोस कानूनी काईवाई का डर तक नही सता रहा। जो सिरोही पुलिस की कार्यशैली पर गम्भीर सवालियां निशान खड़ा कर रहा है।..यह हमें इस कहना पड़ रहा है की मावल चेक पोस्ट पर स्थित परिवहन विभाग के कर संग्रह केंद्र पर परिवहन उप निरीक्षक पर कुल्हाड़ी से जान लेवा हमला कर बदमाशो ने जिले की कानून व्यवस्था को खुली चुनोती दी है।…करीब चार लोगो ने मिलकर परिवहन निरीक्षक से हाथापाई कर कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

वही आपको बता दे कि हमलें में पारस गहलोत परिवहन निरीक्षक के पीठ व गर्दन पर चोट आई है। कुल्हाड़ी के वार से पसलियों पर गहरा घाव भी बन गया है। गौरतलब है कि मार्च महीने के टारगेट को लेकर चल रही जांच पड़ताल के दौरान पूरा घटनाक्रम घटित हुआ। आबूरोड रीको पुलिस ने पूरे मामलें पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सूचना पर परिवहन अधिकारी पीएल जाट अस्पताल पहुंचे व उप निरीक्षक की कुशलक्षेम जानी।..साथ ही बीती रात से ही सभी अधिकारी सरकारी अस्पताल में मौजूद रहें। थानाधिकारी देवीदान ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर दिया है बाकी तीन को तलाश जार। नामदर्ज मामला दर्ज किया गया है।

.

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...