पीबीएम से भागा कैदी, लेकिन साये की तरह पीछे पड़ी बीकानेर पुलिस ने पंजाब से दबोच लिया

पीबीएम से भागा कैदी, लेकिन साये की तरह पीछे पड़ी बीकानेर पुलिस ने पंजाब से दबोच लिया

बीकानेर@जागरूक जनता। “बीकानेर खाकी वर्दी से बच पाना नामुमकिन है” कुछ यही पंक्तियां बीकानेर पुलिस के लिए इन दिनों सटीक बैठ रही है । विगत दिनों पीबीएम हॉस्पिटल के आईसीयू वार्ड से फरार हुवे कैदी के पीछे साये की तरह पड़ी बीकानेर की सदर थाना पुलिस व श्रीगंगानगर पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी कैदी के ठिकानों पर दबिश देते हुवे पंजाब से दबोच लिया है ।

उल्लेखनीय है, विगत 22 फरवरी को श्रीगंगानगर पुलिस की कस्टडी में इलाज के लिए पीबीएम के आईसीयू वार्ड में भर्ती विचाराधीन कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था । इस सम्बंध में पुलिस लाईन,श्रीगंगानगर के एएसआई ने सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुवे बताया कि एनडीपीएस एक्ट के विचाराधीन बंदी गुरजिन्द्र सिंह पुत्र सुखदेव सिंह जाति जटसिख उम्र 35 वर्ष निवासी बटाला गुरदासपुर ( पंजाब ) को उपचार हेतु श्रीगंगानगर से चिकित्सको द्वारा बीकानेर रैफर करने पर पीबीएम अस्पताल के आईसीयु मे 10 फरवरी को भर्ती करवाया था,आरोपी कैदी 21 फरवरी को गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया । जिस पर मामला दर्ज कर जाँच भंवर लाल उनि को सोंपी गई । इस दौरान सदर थानाधिकारी  के निर्देशन मे भंवर लाल उनि मय हैड कांस्टेबल साहब राम,लक्ष्मण नेहरा, श्रीगंगानगर पुलिस के रामलाल सउनि मय मनोज कुमार कानि,वेदप्रकाश, हरफूल पुलिस लाईन श्रीगंगानगर द्वारा आरोपी फरार कैदी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई । और आखिरकार साये की तरह पीछे पड़ी पुलिस टीम को सफलता हाथ लग ही गई । जिसमें फरार कैदी गुरजिन्द्र पुत्र सुखदेव जाति जटसिख उम्र 35 साल निवासी बटाला गुरदासपुर पंजाब को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जनता की समस्याओं का समय पर समाधान ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है –दिया कुमारी

विद्याधर नगर विधानसभा में विकास कार्यों की समीक्षा हेतु...