अलवर@जागरूक जनता। राष्ट्रीय पंजाबी महासभा, राजस्थान के समस्त जिले के पदाधिकारियों व नेशनल बोर्ड द्वारा, प्रांतीय अधिवेशन रविवार को महाराजा भृर्तहरी की तपोभूमी अलवर के होटल सनराइज रिसोर्ट में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेशनल अध्यक्ष अशोक मेंहता रहे,अध्यक्षता राजस्थान के मुख्य संरक्षक राजीव अरोड़ा द्वारा की गई। प्रांतीय अधिवेशन कार्यक्रम में राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के पदाधिकारियों द्वारा साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। अधिवेशन में बीकानेर से महासभा के जिलाध्यक्ष सतीश कुमार खत्री व अरविंद मिड्ढा ने भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय पंजाबी महासभा के जिलाध्यक्ष रमेश आहूजा ने बताया कि गहलोत सरकार द्वारा पंजाबी समाज की एकता को ध्यान में रखते हुए राजीव अरोड़ा को राजस्थान लघु उधोग विकास निगम का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है जो एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है गहलोत सरकार को बधाई देते हुए कहा है कि उन्होंने पंजाबी समाज की महत्वा को जान ओर पहचाना, ये संदेश पंजाबी समाज को एकत्रित करने का जाग्रत करने का एक संदेश है अभी तक 16-17 जिले में से पंजाबी समाज के सदस्यों को संगठित कर चुके है।
विभाजन के बाद पूर्वजों ने जो समाज का,परिवार का विकास किया है व देश के विकास में भी योगदान दिया है पर राजनीति में किसी भी प्रकार का कोई योगदान नही दिया है सबसे बड़ी बात पंजाबी समाज के सदस्य अल्पसंख्यक नही बल्कि महाअल्पसंख्यक थे ओर जनसंख्या के आधार पर अभी भी है हमारा सरकार से अनुरोध है कि सरकार द्वारा जो अल्पसंख्यक को सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है वही सुविधाएं विभाजन के उपरांत जितने भी पंजाबी आये है उन्हें उपलब्ध करवाई जाए ।
प्रांतीय अधिवेशन कार्यक्रम में राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा द्वारा जितेंद्र सेतिया व राजकुमार अरोड़ा को जिले के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौपी गई । वही राजस्थान लघु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने कहा कि पंजाबी समाज को किस प्रकार मजबूत किया जाए किस प्रकार समाज के माध्यम से जनता के दिलो में अच्छी छवि बनाई जा सकती है उसी क्रम में आज कार्यक्रम आयोजित किया गया वही पंजाबी समाज के सदस्यों द्वारा निर्णय लिया गया कि भविष्य में समाज सेवा से जुड़े हुए जो भी कार्य है उन सभी मे राष्ट्रीय पंजाबी महासभाहर जिले में मिलजुल कर कार्य करेंगी वही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो मुझे जिम्मेदारी सौंपी गई है राजस्थान में हर गली, गाँव,कस्बे के अंदर कारीगरी है उसमें सभी समाज के सदस्य होते है और हमारा काम है कला को प्रोत्साहन करना,राजस्थान के अलवर जिले में उधोग को बढ़ने की वत्सभावनाएं है इससे लाखो लोगो को रोजगार उपलब्ध हो पायेगा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र जुनेजा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अनील ठक्कर, राष्ट्रीय सालाहकार डॉ रमेश मदान, संरक्षक/ निदेशक “भारतीय पंचनद पार्टी” के डॉ एस ए आर्य, गुरुग्राम के अध्यक्ष महेंद्र लूथरा आदि सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम का मंच संचालन सुरेश नागपाल द्वारा किया गया कार्यक्रम के अंत मे पंजाबी समाज के वरिष्ठ दौलत राम हजरती द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।