गंगाशहर पुलिस फिर से सुर्खियों में,ज्वेलरी शॉप में हुई चोरी के मामले में खानापूर्ति का आरोप, एसपी ने केस रीओपन के दिये आदेश

बीकानेर@जागरूक जनता। रीट में चिट कांड से गंगाशहर पुलिस उबरी नही कि एक बार फिर से यह थाना फिर से सुर्खियों में आ गया है जंहा थाना क्षेत्र में लगभग दो माह पूर्व एक ज्वैलरी शॉप से 4.12 लाख रुपए की हुई चोरी के मामले में पुलिस ने महज आधा किग्रा चांदी बरामद कर जांच पूरी कर दी। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने थानाधिकारी को इस मामले की पुन: जांच करने के आदेश दिए है।

ये है मामला
गंगाशहर थाना क्षेत्र स्थित कान्हा ज्वैलर्स के यहां बीते 18 दिसंबर को चोरी हुई थी। चोरों ने एक लाख दो हजार रुपए के करीब 20 भरी सोने और तीन लाख 10 हजार रुपए की तीन किलो इंडियन और एक किलो बैंकॉक की चांदी पर हाथ साफ किया था।

अब तक की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में सदाकत और मौज्जम को पकड़ा उनसे पूछताछ की तो दोनों ने ज्वैलरी लेकर एक सुनार के पास जाने की बात कहीं। पुलिस उन्हें सुनार के पास ले गई। उससे पूछताछ करने के बाद पुलिस दोनों चारों को लेकर बीकानेर लौट आई। उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई। बाद में उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने अपनी जांच में 500 ग्राम चांदी ही चोरों से बरामद करनी बताते हुए जांच पूरी कर ली। मुकदमे में चालान पेश करना बाकी है।

गंगाशहर पुलिस फिर सुर्खियों में
रीट में चीट के मामले की जांच में कमियां उजागर होने के बाद एसपी ने केस रीओपन कर दुबारा जांच के आदेश दिए थे। अब एएसपी सिटी नकल के पूरे मामले की छानबीन में जुटे हुए हैं। गंगाशहर थाने का पूर्व एसएचओ राणीदान और एएसआई जगदीश फरार चल रहे हैं। उनके विरुद्ध एसीबी में भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज है।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...