Hijab Row: कर्नाटक HC के अंतरिम आदेश के खिलाफ याचिका पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

Hijab Row : कर्नाटक में स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनने पर विवाद का मुद्दा कई दिन से गरमाया हुआ है। हिजाब मामले को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट के आंतरिम आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है। लेकिन हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के खिलाफ याचिका पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है।

Hijab Row : कर्नाटक में स्कूल-कॉलेज में हिजाब पहनने पर विवाद का मुद्दा कई दिन से गरमाया हुआ है। हिजाब मामले को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट के आंतरिम आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई। लेकिन हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के खिलाफ याचिका पर तत्काल सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि समय आने पर ही मामले में हस्तक्षेप करेंगे। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को हाईकोर्ट ने मामला लंबित होने तक स्कूल-कॉलेज में किसी भी धार्मिक कपड़े या हिजाब पहनने पर रोक लगा दी थी। सुप्रीम कोर्ट गए अपीलकर्ताओं का कहना है कि हाईकोर्ट का यह अंतरिम आदेश मुस्लिम और गैर मुस्लिम छात्राओं के बीच अंतर पैदा करता है। हालांकि इससे पहले कांग्रेस नेता एवं सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल ने भी सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनकी दलील को स्वीकार नहीं किया था। मिली जानकारी के अनुसार याचिकाकर्ता रहमतुल्लाह कोठवाल और अदील अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है। याचिका में कहा गया है कि कर्नाटक हाईकोर्ट का अंतरिम आदेश धर्मनिर्पेक्षता की भावना के अनुकूल नहीं है।

हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई सोमवार, 14 फरवरी को होगी। इसके साथ ही कोर्ट ने यह भी कहा है कि जब तक फैसला नहीं आ जाता किसी भी तरह के धार्मिक पोशाक की स्कूल-कॉलेज में मनाही होगी। हाईकोर्ट ने फिलहाल सभी शिक्षण संस्थानों को खुला रखने का आदेश दिया है। हाई कोर्ट ने कहा कि मामला खत्म नहीं हुआ है और सुनवाई अभी चलेगी। उधर, सरकारी आदेश से तीन दिन बंद रहने के बाद स्कूल 14 फरवरी से खुलेंगे, लेकिन कॉलेज कब से बहाल होंगे इस पर सरकार ने अभी तक कोई स्पष्ट आदेश जारी नहीं किया है।
बता दें कि मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी और दो अन्य न्यायाधीशों की कर्नाटक उच्च न्यायालय की तीन-जजों की पीठ ने गुरुवार दोपहर हिजाब मुद्दे पर दायर याचिकाओं पर सुनवाई की। इसी दौरान ये फैसला सुनाया। गौरतलब है कि राज्य सरकार ने भी बुधवार को इस मुद्दे पर कोई फैसला लेने से पहले अदालत के फैसले का इंतजार करने का फैसला किया।

सुप्रीम कोर्ट का मामले में दखल से इनकार
हिजाब मामले को सुप्रीम कोर्ट में भेजने की चर्चा हुई परंतु सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया। दरअसल, उडुपी जिले के कुंडापुरा स्थित सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज के एक छात्र ने कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल के माध्यम से इस विवाद से जुड़ी सभी याचिकाओं को कर्नाटक हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने की मांग की थी। इसपर सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है किसी भी तरह की दखलंदाजी से और कहा है पहले कर्नाटक हाई कोर्ट का निर्णय इसपर आने दे।

क्या है मामला?
बता दें कि कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंडापुरा स्थित सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में हिजाब पहनकर कक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं मांगी जिसे कॉलेज ने अविकार कर दिया। इसी को लेकर बवाल मचा है। यही नहीं इस मामले में कई जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में छात्रों के समूह आमने सामने या गए हैं। हिजाब के विरोध में हिन्दू छात्र-छात्राएं भगवा गमछा और दुपट्टा डालकर परिसर में एंट्री की मांग कर रहे हैं। ऐसे में कर्नाटक सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए 3 दिनों के लिए स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए हैं।
वहीं, इस मामले पर ओवैसी ने अपनी बात दोहराते हुए कहा है कि ‘हिजाब/बुर्का पहनना हमारा मौलिक अधिकार है। मैं क्या पहनता हूं क्या खाता हूं, उसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।’

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन एमपी इकाई संगठन को मजबूती के होंगे प्रयास

जागरूक जनता नेटवर्क @ इंदौर। अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन मध्य...