बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में कोरोना के मामले रुकने का नाम नही ले रहे वंही आमजन भी इसके प्रति गंभीर नजर नही आ रहा । लोग कोरोना से बेख़ौफ़ होकर मास्क व शोशल डिस्टेंस की पालना किसी भी सूरत में करते नही नजर आ रहे है । आमजन में यह धारणा पैदा हो गई है कि उन्हें वेकशीन की दोनो डोज लग गई है और कोरोना भी खत्म के कगार पर है, ऐसे में कंही यह धारणा मुसीबत ना बन जाए, क्योंकि विशेषज्ञों ने हाल ही में चेतावनी जारी की है कि कोरोना अभी पूरी तरह से गया नही है । ऐसे में इस वायरस को कदापि हल्के में ना ले, जब भी पब्लिक पैलेस में जाए तो मास्क तो हर हाल में लगायें ।
इस बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज की पहली रिपोर्ट में फिर 35 नए पॉजिटिव रिपोर्ट हुए है जिसकी पुष्टि CMHO डॉ बी एल मीणा ने की है । बता दे, कल शनिवार को 1415 सेंपल में से 87 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए थे, वंही कल शाम तक जिले में एक्टिंव केसों की संख्या 824 थी। वंही राहत की बात यह रही कि कल 92 जने रीकवर भी हुए है ।
इन इलाकों से रिपोर्ट हुए है पॉजिटिव