बीकानेर@जागरूक जनता। गो ग्राम सेवा संघ के बैनर तले विभिन्न मांगो को लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर के मार्फ़त मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। संघ के वरिष्ठ सदस्य सूरजमालसिंह नीमराना ने बताया कि वर्तमान समय में चारे के भाव आसमान छू रहे हैं, इस कारण से गौशाला का संचालन, गौवंश का पालन दुष्कर कार्य बनता जा रहा है, सरकार इस तरफ आंख मूंद के बैठीं है, यदि समय रहते चारे के भाव सही नहीं हुए तो गोवंश पालना मुश्किल हो जाएगा।
नीमराना में कहा कि वह राज्य सरकार ने गौशाला संचालकों से वादा किया था कि हम 9 माह का अनुदान देंगे, परंतु उस पर भी सरकार ने चुप्पी साध रखी है, विकलांग गोवंश को 12 महीने का अनुदान, गौशालाओं को जमीन की लीज आदि विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार प्रातः 11:00 बजे जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा,ताकि इस सोई हुई सरकार की आंखें खुले और गोपालक के पास पल्लवित गोवंश के साथ, गौशाला में संरक्षित गोवंश को संरक्षण प्रदान किया जा सके।
सरकारी वादे की उड़ी हवा हवाइयां! गौशाला संचालको से किए वादे पर सरकार ने साधी चुप्पी-नीमराना
Date: