रीट पेपर लीक : मंत्री पर घुस का आरोप लगाने वाले शिक्षक पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित
उदयपुर। रीट पेपर लीक मामले में रोजाना नए नए किस्से सामने आ रहे है तो साथ ही इसमे कईयों पर गाज भी गिर रही है । अब इस मामले में एक शिक्षक को निलंबित किया गया है। बताया जा रहा है कि इस शिक्षक ने एक वीडियो में राज्य सरकार के मंत्री पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद शिक्षक मोहम्मद असलम को निलंबित करने के आदेश शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को जारी कर दिए। जिला शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि निलंबन अवधि में शिक्षक का मुख्यालय भींडर पंचायत समिति में रहेगा। निलंबन की भेंट चढ़ा शिक्षक मोहम्मद असलम मावली तहसील के उच्च प्राथमिक विद्यालय खरवड़ो का गुड़ा में थर्ड ग्रेड टीचर के पद पर हैं। असलम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर दावा किया कि कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने 5 लाख 50 हजार रुपए लेकर रीट का पेपर बटवाया था। विडियो के सोशल मिडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया और शिक्षक असलम को निलंबित कर दिया।