बीकानेर : पचास किलोमीटर एरिया में गूंजी तेज धमाके की आवाज, पुलिस हुई एक्टिव, जारी किया यह बयान..

Date:

बीकानेर : पचास किलोमीटर एरिया में गूंजी तेज धमाके की आवाज, पुलिस हुई एक्टिव, जारी किया यह बयान..

बीकानेर@जागरूक जनता। जिले के नोखा और पांचू सहित आसपास के करीब पचास किलोमीटर एरिया में तेज धमाका हुआ है, नोखा में करीब ग्यारह बजे तेज धमाका हुआ। आवाज इतनी तेज थी कि लोग घरों से बाहर निकल गए। घरों में रखे फर्नीचर और बर्तन तक में कंपन हुआ। कुछ लोगों को लगा कि ये भूकंप की आवाज है। किसी को लगा कि आसपास कोई बम फटा है। किसी ने मकान गिरने की आशंका जताई। लोगो ने बताया कि इस धमाके से फर्नीचर और बर्तन सहित कई सामान अपनी जगह से खिसक गए। दहशत में लोग अपने घरों के सिलेंडर संभालने पहुंचे कि कहीं उसमें तो आग नहीं लगी। नोखा और पांचू में लोगों ने एक दूसरे को फोन करने शुरू कर दिए। ये आवाज नागौर के कुछ गांवों तक भी सुनाई दी। पांचू और नागौर तक से लोगों ने फोन करके इस बारे में जानकारी ली है। करीब पचास किलोमीटर एरिया में ये आवाज सुनाई दी है। इस दौरान सड़क पर चल रहे लोग भी धमाके की आवाज सुनकर दुकानों के अंदर घुस गए।

नोखा पुलिस ने जारी किया यह बयान

नोखा थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि ग्यारह बजे के आसपास हुई इस धमाके के बारे में पता लगते ही बीट कॉन्स्टेबल को अलर्ट कर पता लगाने के निर्देश दिए जिस पर पता चला है कि किसी लड़ाकू विमान से निकलने वाली सामान्य आवाज थी। यानि एयरफोर्स अभ्यास के दौरान उड़े विमानों से यह आवाज आई थी। जांगिड़ ने कहा है कि आमजन इस धमाके की आवाज को लेकर किसी तरह से भयभीत ना हो, और किसी भी अफवाहों पर ध्यान न देवें,यह एयरफोर्स से जुड़े अभ्यास की आवाज थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

दिवाली-छठ में घर जाने वालों को रेल मंत्री ने दिया तोहफा, वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

त्योहारी सीजन और दिवाली-छठ में घर जाने वाले यात्रियों...