बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में जामसर थाना क्षेत्र के खारा में अभी देर रात्रि एक मोटरसाइकिल सवार सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे पीबीएम ट्रोमा में इलाज के लिए रेफर किया गया है । घटना गंगानगर रोड़ खारा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास आज रात करीब 9:30 के आसपास की है । मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर की तरफ से खारा की और जा रहे लकड़ियों से लदे ऊंट गाड़े के पीछे से मोटरसाइकिल सवार युवक जा भिड़ा, जिससे सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । हैरानी की बात यह है कि हेलमेट पास होते हुए भी युवक ने सिर पर ना लगाकर इसे मोटरसाइकिल के पीछे लटका रखा था । हेलमेट नही लगाने की वजह से युवक के सिर व मुंह पर गंभीर चोटें आई, घायल युवक का मुंह खून से सन्न गया । वंही इस हादसे की सूचना मिलते ही टोलकर्मी राकेश गर्वा बिना देर गंवाए घटना स्थल पर पहुंचे, और तुरंत घायल को इलाज के लिए पीबीएम ट्रोमा लेकर गए जंहा उसका इलाज जारी है । टोलकर्मी राकेश गर्वा ने बताया घायल युवक की पहचान खारा निवासी गजेंद्र ओड के रूप में हुई है जिसकी उम्र तकरीबन 27 से 28 वर्ष के बीच है । गर्वा ने बताया युवक ने अगर हेलमेट लगाया होता तो इतनी बड़ी चोट नही लगती, जबकि इसने हेलमेट को मोटरसाइकिल के पीछे लगा रखा है । खबर लिखे जाने तक घायल युवक का पीबीएम में इलाज जारी था, वंही युवक के परिजन भी पीबीएम पहुंच गए थे।