एसपी प्रीति की टीम का बड़ा वार,मरुधरा ग्रामीण बैंक लूट का तीसरा बदमाश नयाशहर पुलिस के चढ़ा हत्थे
बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर पुलिस अभी इन दिनों एक से एक गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है । अभी हाल ही के दिनों में बीकानेर पुलिस ने आईजी और एसपी के नेर्तत्व में नयाशहर थाना क्षेत्र में डाकघर व मरुधरा ग्रामीण बैंक में हुई लूट का खुलासा एक प्रेस वार्ता के दौरान किया था । एसपी चन्द्रा ने बताया था कि इन लूट में शामिल दो आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है, वंही एक आरोपी को नामजद किया गया है और जल्द ही नामजद आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में होगा । इसी क्रम में एसपी द्वारा गठित स्पेशल पुलिस टीम ने तीसरे नामजद आरोपी को बुधवार को दबोच लिया है । नयाशहर थानाधिकारी गोविंदसिंह चारण ने बताया कि दबोचे गए दोनो आरोपियों से पुलिस टीम ने सख्ती से पूछताछ की और पुलिस टीम द्वारा नामजद आरोपी की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई । और इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने तीसरे नामजद आरोपी को बापर्दा दबोच लिया । थानाधिकारी चारण ने बताया कि तीसरे नामजद आरोपी की पहचान गुरमितसिंह गिल पुत्र कमलजितसिंह गिल निवासी मुक्ताप्रसाद नगर के रूप में हुई है ।
ये है घटना – उल्लेखनीय है, नयाशहर थाना क्षेत्र में मरुधरा ग्रामीण बैंक के मैनेजर को गोली मारकर पिस्तोल की नोक पर 10.77 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था । जिसके सम्बंध में दिनांक 04.01.2021 का बैंक अधिकारी लक्ष्मी वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुवे बताया कि दिनांक 04.01.2021 को समय करीब 4.38 पीएम पर दो अज्ञात व्यक्ति हथियारों से लैस होकर नकाबपोश बैंक के अन्दर आये जिनमे दोनो व्यक्तियों के पास पिस्टल थी जिन्होंने बैंक में कार्यरत मैनेजर को धमकाया व उन पर जान से मारने की नियत से अंधाधुन्ध फायर किये । बैंक के कैशियर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को पिस्टल की नोक पर बैंक की तिजोरी का लॉक खुलवाकर दस लाख रूपये लुट कर ले गये । जिस पर पुलिस ने प्रकरण संख्या 06/21 जुर्म धारा 307,394 / 34 भादस व 27 आर्म्स एक्ट मे दर्ज कर जांच शुरू की । मामले की गम्भीरता को देखते हुए आईजी और एसपी के निकट सुपरविजन में बीकानेर पुलिस महकमे के चुनिंदा अधिकारियों व कर्मचारियों का चयन कर स्पेशल टीम गठित की गई ।
इस टीम को हाथ लगी सफलता
एसपी प्रिती चन्द्रा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेष इन्दोलिया के निकट सुपर विजन में सीओ सिटी सुभाष शर्मा,दीपचन्द आरपीएस, गोविन्दसिंह चारण थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर,मनोज शर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल,सुरेन्द्र बारूपाल उनि मुक्ता प्रसाद चौंकी, महेन्द्र कुमार उनि डीएसटी, रामकरणसिह सउनि,हैडकॉन्स्टेबल कानदान, ओमप्रकाश राड़,महावीर सिंह, दीपक यादव,अब्दुल सत्तार, वासुदेव, लखविन्द्र सिंह,कॉन्स्टेबल योगेन्द्र सिंह, दलीपसिह,पुनमचन्द,डीआर आदि शामिल रहे ।