बीकानेर@जागरूक जनता। नयाशहर थाना पुलिस ने सोमवार को अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है । जंहा सैकड़ो देशी शराब के पव्वो सहित एक आरोपी को गजनेर रोड़ पुरानी चुंगी चौकी से दबोचा है । पकड़ा गया आरोपी बज्जू खालसा निवासी 25 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र रामचंद्र गोदारा है । जिले में चलाए जा रहे अवैध शराब की धरपकड़ के अभियान के तहत नयाशहर थानाधिकारी सीआई गोविन्द सिंह चारण मय टीम ने एसपी योगेश यादव व एएसपी सिटी अमित कुमार के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है ।
सीआई चारण ने बताया एसपी के दिशानिर्देशन में थाना क्षेत्र में अवैध काले धंधों व शराब माफियों के ऊपर लगातार निगरानी रखी जा रही थी, इस दौरान पुलिसिया तंत्र व मुखबिर से चुंगी चौकी के आसपास अवैध शराब बेचे जाने की इत्तला मिली जिस पर फौरन उनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने गजनेर रोड़ पुरानी चुंगी चौकी पर दबिश देकर बज्जू खालसा निवासी आरोपी 25 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र रामचंद्र गोदारा को दबोच लिया । पुलिस ने आरोपी के पास से 288 पव्वे देशी शराब के जब्त किए है । सीआई चारण ने बताया आरोपी के खिलाफ भादसं 19/54 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । आरोपी से जब्त अवैध शराब के बारे में कड़ी पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि इस अवैध शराब के मकड़जाल में बड़ी मछली कौन है ?? कौन कौन लोग इसमें शामिल है ।
उल्लेखनीय है, जिले के खाकी कप्तान योगेश यादव के कुशल दिशा निर्देशन में सीआई चारण महती भूमिका निभा रहे है । जो जिम्मा कप्तान से मिला उसको बखूबी निभाने का हौसला चारण दिखाते आए है । उम्मीद है कि चारण अपने इस जोशीले व निडरता से थाना क्षेत्र में अपराधियों की कमर लगातार तोड़ते रहे ताकि पुलिस की छवि पर कोई सवालिया निशां ना लगे और शहर में अमन चैन बना रहे।
इस टीम ने दिया कार्यवाही को अंजाम..
नयाशहर थानाधिकारी सीआई गोविन्दसिंह चारण,देवेन्द्र उप निरीक्षक, विक्रमसिह हैडकानि,बलवीरसिंह कानि, नरेश कानि,कैलाश कानि आदि।