बीकानेर@जागरूक जनता। राज्य स्तरीय पशुपालक सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को जयपुर में किया गया। बीकानेर के सुरेन्द्र कुमार पुत्र देवी लाल विश्नोई को समारोह में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
संयुक्त निदेशक पशुपालन ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि जिले के डीओआईटी केन्द्र में पशुपालक सम्मान समारोह से वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े। प्रगतिशील पशुपालकों का वर्चुअल वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया। जिले के दो प्रगतिशील पशुपालकों सुमित्रा निवासी नोखा व गोपालराम लूणकरणसर को जिला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय होने पर 25-25 हजार रुपए की राशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुश्री नित्या के, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, पशुपालन विभाग बीकानेर से अतिरिक्त निदेशक डॉ हुकमाराम, व उपनिदेशक डॉ रमेश दाधीच, उपस्थित रहे।
डॉ किलानिया ने बताया कि पंचायत समिति स्तर पर सम्मानित होने वालों में बीकानेर ब्लॉक से विरेन्द्र कुमार , श्रीडुंगरगढ़ से कंचन देवी, नोखा ब्लॉक से बनवारी लाल, पांचू से अजमालाराम,, पुगल ब्लॉक सेे सुंदरदास , कोलायत ब्लॉक से रमेश कुमार , बज्जु ब्लॉक से संतोष कुमार , लूणकरणसर ब्लॉक से सहीराम, खाजूवाला ब्लॉक से पृथ्वीराज को प्रथम प्रगतिशील पशुपालक होने पर प्रत्येक को दस-दस हजार रूपए रााशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह में सचिवालय राजस्थान सरकार, जयपुर से समारोह में गोविन्द सिंह डोटासरा, लालचंद कटारिया, कृषि एवं पशुपालन मंत्री, डॉ आरूषी मलिक, शासन सचिव, पशुपालन मत्स्य एवं डेयरी विभाग ने सम्बोधित किया ।
खाजूवाला के सुरेंद्र कुमार पशुपालक समारोह में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित
Date: