मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पट फिर हुए अग्रिम आदेश तक बंद,श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए मंदिर ट्रस्ट द्वारा लिया निर्णय
मेंहदीपुर बालाजी@जागरूक जनता। देश एवं प्रदेश में बढ़ते कोरोना के ग्राफ को देखते हुए देश के प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा मेहंदीपुर बालाजी के पट अग्रिम आदेश तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। जिसके चलते मेहंदीपुर बालाजी मंदिर श्रद्धालुओं के लिए अग्रिम आदेश तक बंद रहेगा। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर प्रशासन द्वारा यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए लिया गया है। वर्तमान समय में संपूर्ण देश एवं प्रदेश में कोरोना महामारी तेजी से बढ़ रही है, प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ रही है। आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी में संपूर्ण देश से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं। ऐसे में कोरोना महामारी का संक्रमण विकराल रूप ले सकता है। कोरोना महामारी की रोकथाम एवं सरकार की गाइडलाइन की पालना तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए बालाजी मंदिर प्रबंधन द्वारा अनिश्चितकाल के लिए मंदिर बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान मंदिर पंडितो के द्वारा मंदिर में नियमित रूप से बालाजी महाराज की पूजा अर्चना एवं प्रसाद का कार्यक्रम बंद कपाटो संचालित रहेगा।