बीकानेर@जागरूक जनता। शहर के पटेल नगर निवासी रेलवे के एक युवा टिकट निरीक्षक की मौत ट्रेन की चपेट से होने की घटना सामने आई है । ताज्जुब और दुःखद बात यह है की यह युवा टीटी अपने ही विभाग की ट्रेन का शिकार हो गया । घटना लालगढ़ स्टेशन की करीब 8 बजे के आसपास की बताई जा रही है । जीआरपी पुलिस के अनुसार मृतक का नाम 34 वर्षीय मुकुल बेनीवाल पुत्र अशोक कुमार जो कि पटेल नगर का रहने वाला है और रेलवे में टिकट निरीक्षक है । बताया जा रहा है कि टीटी अशोक बीकानेर रेलवे स्टेशन से लालगढ़ स्टेशन पर टिकट चेकिंग के लिए आए थे, इस दौरान उन्होंने 4000 रुपए की रसीदें भी काटी। लेकिन इसके कुछ समय बाद उनका शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा नजर आया । मिली जानकारी के अनुसार जीआरपी पुलिस प्रथमदृष्टया इसे दुर्घटना की नजर से देख रही है और यह अंदेशा जताया जा रहा है कि टीटी अशोक रेलवे ट्रेक को पैदल पार दूसरे प्लेटफार्म पर जा रहे होंगे । इस दौरान किसी ट्रेन की चपेट में आ गए होंगे और मौत के शिकार हो गए । फिलहाल मृतक का शव पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है जंहा रविवार को पोस्टमार्टम होगा जिसके बाद इस युवा टीटी की मौत के कारणों का सच सामने आएगा। वंही इस दुःखद हादसे की सूचना मिलते ही मृतक युवक के पटेल नगर स्थित मकान पर मातम पसर गया । परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।