वार रुम में राउंड दा क्लॉक लगाई अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी
बीकानेर@जागरूक जनता। जिला स्तर पर कोरोना वायरस (कोविड-19) की महामारी के मद्देनजर विभिन्न प्रकार की समस्याओं एवं उनके समाधान के संबंध में जिला कलेक्टर कार्यालय में स्थापित वार रूम (0151-2226031) में विभिन्न कार्मिकों की ड्यूटी तत्काल प्रभाव से लगाई गई है।
जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने बताया कि पहली पारी प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक रहेगी। इसमें सीडीपीओ शक्ति सिंह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रीड़ी के व्याख्याता दिनेश स्वामी तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दियातरा के वरिष्ठ अध्यापक अमित साध की ड्यूटी लगाई गई है।
दूसरी पारी दोपहर 2 से रात्रि 10 तक रहेगी। इसमें रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरगोविंद मित्तल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदासर दक्षिण के वरिष्ठ अध्यापक विजय कुमार शर्मा तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दियातरा के व्याख्याता विष्णु स्वामी की ड्यूटी लगाई गई है।
तृतीय पारी रात्रि 10 से प्रातः 6 बजे तक रहेगी। इसमें समग्र शिक्षा अभियान के सहायक निदेशक कैलाश बडगुजर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेरूणा के व्याख्याता ओमप्रकाश तंवर तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हदा के वरिष्ठ सहायक दीवान सिंह की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हदा के प्रधानाचार्य कपिल भार्गव, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय समग्र शिक्षा के वरिष्ठ सहायक दिनेश उतरेजा, राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक गुरु प्रसाद भार्गव, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर के व्याख्याता रामरख बाना तथा शहीद मेजर जेम्स थॉमस उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता शिवभगवान खत्री को रिजर्व में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्मिक वार रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों की पृथक से पंजीका संधारण करेंगे तथा नियमानुसार निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सूचित करते हुए उनके फीडबैक की कार्यवाही निश्चित करेंगे।
इसके अतिरिक्त तकनीकी कार्य, ऑनलाइन रिपोर्ट, हेल्पलाइन 181 पर संबंधित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं सूचना संप्रेषण आदि के लिए के लिए भी विभिन्न कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि प्रातः 6 से दोपहर 2 बजे तक राजीव गांधी सेवा केंद्र नोखा के सूचना सहायक अश्विनी शर्मा, दोपहर 2 से रात्रि 10 तक देशनोक के सूचना सहायक चंदन पालीवाल तथा रात्रि 10 से प्रातः 6 बजे तक राजस्व शाखा के सहायक प्रोग्रामर विवेक आर्य को नियुक्त किया गया है। वहीं राजस्व शाखा के सूचना सहायक राजेश पारीक रिजर्व में रहेंगे।
उन्होंने बताया कि रिजर्व में नियुक्त कार्मिकों को आवश्यकता पड़ने पर वार रूम में ड्यूटी हेतु मोबाइल पर निर्देशित किया जाएगा। जिसके अनुसार वे अपनी ड्यूटी वार रूम में देंगे। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) बलदेव राम धोजक वार रूम के प्रभारी अधिकारी तथा रोजगार कार्यालय के सहायक निदेशक हरगोविंद मित्तल सहायक प्रभारी अधिकारी होंगे।