नोटेरी पब्लिक के अपूर्ण आवेदनों की सूची वेबसाइट पर अपलोड,13 जनवरी तक दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

जयपुर@जागरूक जनता। विधि विभाग ने नोटेरी पब्लिक के अपूर्ण पाए गए आवेदनों की सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। इन पर संबंधित आवेदनकर्ता 13 जनवरी तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं।  विधि एवं विधिक कार्य विभाग के संयुक्त शासन सचिव पुरूषोत्तम लाल शर्मा ने बताया कि नोटेरी पब्लिक के 217 रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये थे। नोटेरी अधिनियम, 1952 एवं नियम, 1956 के नियम 6 के अन्तर्गत सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा-जांच उपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रों में से 179 अपूर्ण पाये गये हैं। इन आवेदनों की सूची विभागीय वेबसाइट www.law.rajasthan.gov.in पर 4 जनवरी को अपलोड कर दी गई है। इन आक्षेपों पर संबंधित आवेदनकर्ता को यदि कोई आपत्ति हो तो इस संबंध में लिखित अभ्यावेदन विभाग में 13 जनवरी तक कार्यालय समय में प्रस्तुत कर सकेंगें या भिजवाये जा सकेंगे। इसके पश्चात प्रस्तुत की गई आपत्तियों के अभ्यावेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related