हमले में घायल युवक की स्थिति नाजुक, जयपुर रैफर,समर्थन में उतरा सर्व-समाज, मंगलवार को बीकानेर बंद का आव्हान

बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में सोमवार शाम अंबेडकर सर्किल के पास हुए हमले में गम्भीर रूप से घायल युवक तेजकरण गहलोत के समर्थन में बीकानेर का सर्व-समाज उतर आया है। घायल युवक के रिश्तेदार, मित्र व समाज की महिलाएं व युवा वर्ग इस घटना को लेकर गुस्से में है । घटना के बाद मौके पर प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ जुट गई जो काली रात में बिना सर्दी की परवाह किये डटे रहे । इस बीच देर रात्रि घायल युवक की तबियत बिगड़ने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया गया है।

प्रदर्शनकारियों और जिला प्रशासन व पुलिस अधिकारियों में कई दौर की वार्ता हुई । जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों और प्रशासन में कोई सहमति नही बन पाई है ऐसी खबरें मिल रही है । प्रदर्शनकारी हमलावरों को पकड़ने व अन्य मांगों पर डटे हुए थे । इसको लेकर आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को बीकानेर बंद करने का आह्वान किया है । हालांकि इस बंद का आह्वान मौके पर उपस्थित प्रदर्शनकारियों ने किया बताते है । इस बंद के आह्वान में मंगलवार सुबह 9 बजे कोटगेट पर इकट्ठा होकर बीकानेर बंद को सफल बनाने की अपील की जा रही बताते है । पुलिस सूत्रों के मुताबिक मंगलवार सुबह बीकानेर बंद के आह्वान को लेकर जिला पुलिस एक्टिव है, शहर में लॉ एंड ऑर्डर ना बिगड़े इसके लिए पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे है । साथ ही हमलावरों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है । पुलिस सूत्रों की माने तो इस कांड में शामिल आधा दर्जन हमलावरों की जन्मकुंडली पुलिस के हत्थे लग चुकी है । जल्द से जल्द इनको दबोचने के लिए प्लानिंग की जा रही है ।

बता दे, सोमवार शाम अंबेडकर सर्किल के पास मोटरसाइकिल पर सवार तेजकरण गहलोत को एक दर्जन से अधिक हमलावरों ने घेर लिया और तलवारों, बर्छीयों से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया । और बताते हैं कि हमलावरों ने तेजकरण के पैरों में गोली मारी । जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। और देर रात तबियत बिगड़ने पर उसे जयपुर रैफर किया गया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...