नयाशहर सीआई चारण के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई, लुटेरी दुल्हन व दलाल को श्रीगंगानगर से दबोचा, बीकानेर के युवक को बनाया था निशाना

बीकानेर@जागरूक जनता (नारायण उपाध्याय)। शहर की नयाशहर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए सात फेरों के बंधन को धूमिल कर समाज मे इज्जत को तार तार करने वाली फर्जी शादियां करने वाली गैंग का भंडाफोड़ करते हुए लुटेरी दुल्हन व उसके साथी दलाल को गंगानगर से रविवार को दबोचा है जंहा से दोनो गिरफ्तार कर बीकानेर लाया गया है  ।

मामला करीब पांच माह पहले का नयाशहर थाना क्षेत्र के मुरलीधर व्यास कॉलोनी का है जंहा लुटेरी दुल्हन ने एक युवक को धोखे में लेकर जालसाजी करके अपनी जाति शर्मा बताकर शादी कर ली । इस शादी के लिए करीब डेढ़ लाख में दलाल ने सौदा तय किया था । और जब शादी हुई तो 2 दिन तक ससुराल में रहकर रुपए गहने लेकर रफ्फूचक्कर हो गई । जब युवक को इस धोखाधड़ी का पता लगा तो उसने नयाशहर थाने में लुटेरी दुल्हन व दलाल के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया जिस पर एसपी योगेश यादव व एएसपी सिटी शेलेन्द्र सिंह इन्दौलीया के दिशा-निर्देशन में सीओ सिटी दीपचंद के निकट सुपरविजन में नयाशहर थानाधिकारी सीआई गोविंद सिंह चारण के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

सीआई गोविंद सिंह चारण ने “जागरूक जनता” को बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी परिवादी रामकुमार पुत्र हीरालाल पुरोहित ने पांच माह पहले थाने में परिवाद दिया कि आरोपी राकेश कुमार (दलाल) जो अविवाहितों को फर्जी दस्तावेजों दिखाकर धोखाधड़ी से अवैध रूप से विवाह करने का कार्य करता है । जिसने मेरे भी शादी करवाने का कहकर शादी के पेटे 1,45,000/- रूपये लेकर फर्जी जाति व नाम वाली आरोपिया शीला शर्मा से शादी करवा दी और शादी के दो दिन बाद उसके घर से 1,50,000 /-रूपये , सोना चांदी लेकर फरार हो गयी । परिवादी रामकुमार ने पुलिस को बताया कि आरोपी दलाल राकेश कुमार अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर कई फर्जी शादियां करवा चुका है । इस पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर फर्जी शादी कराने वाले दलालो व लुटेरी दुल्हन की धरपक्कड़ के लिए एक टीम गठित कर ग्राउंड जीरो पर उतारी । सीआई चारण ने बताया टीम ने आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर दबिश दी वंही इस तरह की वारदात में सक्रिय रहने वाली गैंग के सदस्यों के बारे में प्रदेश के थानों में समन्वय स्थापित किया गया । जिस पर तीन सम्भावित जगहों जिसमे श्रीगंगानगर, चुनावढ, हनुमानगढ़ को तलाशी के टारगेट पर लिया गया । जिसमें तकनीकी संसाधनों व शोशल मीडिया प्लेटफार्म को भी खंगाला गया और आखिरकार पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी । रविवार को पुलिस टीम ने श्रीगंगानगर से फर्जी शादी कांड के आरोपी दलाल राकेश कुमार उर्फ करण ठाकुर व लूटेरी दुलहन शीलादेवी को दबोच लिया जंहा से दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर बीकानेर लाया गया है । दोनों आरोपियों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है । ऐसे में उम्मीद जताई जा रही कि इस पूछताछ में कई और फर्जी शादियों के राज इन आरोपियों से खुल सकते है ।

इस टीम को मिली सफलता
नयाशहर थानाधिकारी सीआई गोविन्द सिह चारण, अशोक अदलान सउनि,दीपक हैडकानि डीएसटी टीम,रामस्वरूप कानि,श्रीमती राधा मकानि आदि की मेहनत से इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया गया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...