राजस्थान में भाजपा का चेहरा कौन होगा ? यह प्रश्न अब भी बरकरार है। मगर जयपुर दौरे पर आए शाह इशारों—इशारों में कह गए कि किसके नेतृत्व में चुनाव होगा। राजस्थान भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिशन 2023 को फतह करने की बात कही।
जयपुर। राजस्थान में भाजपा का चेहरा कौन होगा ? यह प्रश्न अब भी बरकरार है। मगर जयपुर दौरे पर आए शाह इशारों—इशारों में कह गए कि किसके नेतृत्व में चुनाव होगा। राजस्थान भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक में अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मिशन 2023 को फतह करने की बात कही। शाह ने साफ तौर पर कहा कि राजस्थान में मोदी के नेतृत्व में मिशन—2023 में फतह हासिल करेंगे। बैठक में शाह ने संगठन की मजबूती पर जोर दिया और पन्ना प्रमुख की निचले स्तर तक रचना पर जोर दिया। शाह ने कहा कि जो संगठन के साथ चलता है, उसका सूर्य कभी अस्त नहीं होता है। संगठन का रास्ता लंबा जरूर है, लेकिन मुश्किल नहीं है। हम भाजपा के लोग हैं। हमारे अंदर मतभेद नहीं होने चाहिए। हम सभी विचार के साथ चलें। जातिवाद न हों और सभी जातियों को साथ लेकर चले। भाजपा मजबूत विचारधारा वाली पार्टी है। हमने संकल्प और विचारधारा के साथ आगे बढ़े, जिसके परिणाम हैं कि आज हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी हैं।
मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं
शाह ने राम मंदिर निर्माण का जिक्र किया तो वहीं मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक ले जाने की अपील भी की। हमारी सरकार ने तीन तलाक, धारा 370 को खत्म किया। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत से लोगों को लाभ पहुंचाया है।
आज राम मंदिर का निर्माण हो रहा है
शाह ने कहा कि राममंदिर वैचारिक मुद्दा था। आडवाणी की रथ यात्रा से माहौल बना। कांग्रेस हमेशा कहती थी, राममंदिर बनाएंगे , मगर तारीख़ नहीं बताएंगे। लेकिन हमने कहा कि हम मंदिर बनाएंगे और मंदिर का काम आज शुरू हो चुका है।