भव्य कलश यात्रा झांकीयो के साथ भागवत कथा शुभ आरंभ

धार्मिक नगरी मेहंदीपुर बालाजी मे श्री बालाजी भागवत ग्रुप मंडल के तत्वावधान में बुधवार को संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आरंभ हुआ।

मेहंदीपुर बालाजी। धार्मिक नगरी मेहंदीपुर बालाजी मे श्री बालाजी भागवत ग्रुप मंडल के तत्वावधान में बुधवार को संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आरंभ हुआ।सु बह नौ बजे बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयोजन स्थल पर एकत्रित हुए।भागवत कथा के प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई। बैण्ड बाजे के साथ शुरू हुई कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं व पुरुष भक्तों ने हिस्सा लिया।

कलश यात्रा में सबसे आगे भागवत पोथी को सर पर उठाये धर्मप्रेमी कजोड़ मल महाजन चल रहे थे वही ठाकुर जी को प्रकाश चंद मीना धारण किये हुए थे । कन्याएं व महिलाएं सिर पर कलश धारण किए हुए मंगलगीत गाते हुए चल रही थीं। कलश यात्रा टोडाभीम रोड से निकलकर बालाजी महाराज के ढोक लगाते हुए कथास्थल बालाजी चौधरी पार्किंग पहुँची । शोभा यात्रा मे राधाकृष्ण,शिवपार्वती, सुदामा, हनुमान जी की संजीव झॉकी ने सभी का मनमोहन लिया । जगह जगह लोगो ने पूरी आस्था और बालाजी महाराज के जयकारे के साथ पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया।पंडित पुरुषोत्तम शास्त्री करौली वाले व्यास पीठ पर आसन होने के पश्चात् माल्यापर्ण कर स्वागत किया गया ।

शास्त्री ने धुंधकारी चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आत्मसात कर ले जीवन से सारी उलझने समाप्त हो जाएगी। कुन्ती स्तुति को विस्तारपूर्वक समझाते हुए परीक्षित जन्म एंव शुकदेव आगमन की कथा सुनाई। अंत में संगीत एवं झांकी ने सबको कृष्ण रंग में सराबोर कर दिया। पश्चात गौकर्ण की कथा सुनाई गई।शास्त्री जी ने कहा कि भगवान की लीला अपरंपार है। श्रीमदभागवत कथा के महत्व को समझाते हुए कहा कि भागवत कथा में जीवन का सार तत्व मौजूद है ।
रिपोर्ट-प्रदीप बौहरा

Date:

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

सुश्री श्रीधरी दीदी द्वारा 69वें जगद्गुरुत्तम दिवस का जयपुर में आयोजन

जयपुर : जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की प्रचारिका...

Jagruk Janta Hindi News Paper 7 January 2026

Jagruk Janta 7 January 2026Download