बड़ी खबर, रीट भर्ती परीक्षा का परिणाम हुआ जारी,प्रथम स्थान पर अजय तो सेकेंड पर गोविंद ने मारी बाजी,यंहा क्लिक करके देखे परिणाम
अजमेर@जागरूक जनता। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डी पी जरौली ने रीट भर्ती परीक्षा का परिणाम आज सुबह जारी किया है । जारोली ने लेवल 1 और लेवल -2 का परिणाम जारी किया है । लेवल -1 में अजय वैष्णव ने टॉप किया तो वहीं गोविंद सोनी दूसरे स्थान पर रहे । सामान्य श्रेणी में 47079 ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं । पासआउट हुए अभ्यर्थियों को दीपावली के पावन पर्व पर यह खुशी किसी बड़े तोहफे से कम नही है ।
वंही राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का रीट परीक्षा परिणाम के संबंध में कुछ दिनों पहले ही मीडिया में बयान आया था जिसमे उन्होंने बताया था कि रीट भर्ती परीक्षा का परिणाम एक से डेढ़ महीने में जारी हो सकता है। रीट अभ्यर्थी अपना परीक्षा परिणाम राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं । या फिर नीचे दिए गए लिंक पर एक क्लिक में देख सकते है।
यंहा क्लिक REET RESULT करें और देखे अपना परीक्षा परिणाम
गौरतलब है,प्रदेश की सबसे बड़ी रीट भर्ती परीक्षा बीते माह 26 सितंबर आयोजित की गई थी,जिसमे नकल माफियाओं का जमकर साया रहा लेकिन सरकार द्वारा सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त के आगे नकल गिरोह के सदस्यों की प्रदेश भर में गिरफ्तारियां हुई । हालांकि गिरोह के मुख्य सरगनाओं तक पुलिस नही पहुंची है ।