दीपावली के खास मौके पर “खाओसा” के गिफ्ट मार्ट ने बीकानेर में मचाई धूम, शहरवासी उमड़ रहे खरीददारी करने

Date:

दीपावली के खास मौके पर खाओसा के गिफ्ट मार्ट ने बीकानेर में मचाई धूम, शहरवासी उमड़ रहे खरीददारी करने

बीकानेर@जागरूक जनता । छोटी काशी नाम से मशहूर बीकानेर जो “खाओसा” जैसे ब्रांड के स्वाद और व्यंजनों मिठाइयों व नमकीन के लिए जाना जाता है । दीपावली पर्व को लेकर बाजारों में रौनक परवान पर है क्योंकि कोरोना का दम घुट चुका है । इस बार दिवाली त्यौहार की खुशियां अपनो के बीच सेलिब्रेट करने के लिए “खाओसा” ब्रांड के आकर्षक गिफ्ट मार्ट ने बीकानेर शहर में धूम मचा दी है । खाओसा ब्रांड के भुट्टा चौराहा स्थित आउटलेट खंडेलवाल मिष्ठान भंडार पर यह गिफ्ट मार्ट स्थापित किया गया है । इस गिफ्ट मार्ट में पूरी रेंज स्थापित की गई है, जिसमे स्पेशल ड्राई फ्रूट गिफ्ट पैकिंग, चॉकलेट गिफ्ट पैकिंग, स्वीट्स गिफ्ट पैकिंग आदि उपहार बड़े ही किफायती दामों पर उपलब्ध है ।

खाओसा के निदेशक योगेश रावत ने बताया कि अपनी तरह की यह पहली गिफ्ट मार्ट है जहां पर मिठाइयों के अलावा ड्राई फ्रूट व चॉकलेट आदि को आप कस्टमाइज भी करवा सकते हैं | रावत ने बताया कि खंडेलवाल मिष्ठान भंडार पर दीवाली के पावन पर्व शुद्धता के साथ तरोताजा स्पेशल शुगर फ्री स्वीट, काजू कतली व विभिन्न देसी घी से निर्मित मिठाइयां, नमकीन भी गिफ्ट हेतू उपलब्ध रहेंगी । रावत ने बताया आने वाले त्योहारों के सीजन को देखते हुए खंडेलवाल मिष्ठान भंडार पूरी तरह से रिनोवेट किया गया है जहां पर ग्राहकों को सभी सामान एक छत के नीचे उपलब्ध होगा ।

उल्लेखनीय है, “खाओसा” के बीकानेर में दो आउटलेट है जिसमे एक हल्दीराम प्याऊ और दूसरा भुट्टो के चौराहे पर स्थित है । खाओसा ब्रांड अपनी थीम “खाओसा ख़िलाओसा” पर पूरी तरह सटीक बैठता है जंहा एक बार किसी ने खाओसा ब्रांड की मिठाइयों नमकीन का टेस्ट लिया वह इस टेस्ट का मुरीद हो जाता है और दूसरों को भी खाओसा के मिठाईयां नमकीन का जायका लेने के लिए जरूर कहता है ।

गौरतलब है, बीकाजी, हल्दीराम, जैसे विशाल ब्रांड के बीच “खाओसा” ब्रांड ने बहुत ही कम समय मे देशभर में अपने स्वाद का डंका बजाया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

माधव विश्वविद्यालय में छठा दीक्षांत समारोह: विद्यार्थियों को मिलेगी उपाधि

आबूरोड. माधव विश्वविद्यालय में 9 अक्टूबर को भव्य छठे...

यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर में HR कांग्रेस 2024 का हुआ सफल आयोजन

जयपुर. यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर (UEM) ने...