बीकानेर@जागरूक जनता। जिले की पांचू थाना पुलिस
नशे के सौदागरों को पकड़-पकड़ कर रड़क निकाल रही है जिससे इन अवैध काले धंधों में लिप्त तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है । जिला एसपी द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों के अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत पाँचू पुलिस का डंडा जमकर इन तस्करों पर चला है । जंहा बीते गुरुवार की आधी रात को पांचू पुलिस ने अपने खुफिया तंत्रों पर नाकाबंदी के दौरान तीन तस्करों को अवैध स्मैक के साथ दबोचा है साथ ही नशे के इस धंधे में काम ली जा रही दो मोटरसाइकिलो को जब्त किया है । इस कार्यवाही को जिला एसपी के निर्देशन में एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार व नोखा सीओ नेमसिंह चौहान के सुपरविजन में पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई मय टीम ने अंजाम दिया है ।
थानाधिकारी बिश्नोई ने बताया कि नशे के अवैध धंधों पर वे अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में लगातार हर एक गतिविधियों पर पैनी निगाह बनाए हुए है । इसी बीच देर रात्रि को रूटीन गश्त के दौरान अपने खुफिया तंत्रों से इत्तला मिली कि इलाके में तीन-चार युवको की गतिविधियां संदिग्ध है जिस पर इलाके में नाकाबंदी की गई और देर रात्रि दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवकों को रोककर तलाशी ली, पुलिस टीम ने इनके कब्जे से 35 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है । वंही दोनो मोटरसाइकिलो को जब्त कर लिया । पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी देकर भींयाराम, जगदीश, मोहनराम को दबोच कर गिरफ्तार किया गया । इस दौरान एक अन्य आरोपी गणपतराम मौके से भाग गया । पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच देवीलाल ऊनि जसरासर थानाधिकारी द्वारा की जा रही है ।
उल्लेखनीय है, पांचू पुलिस थानाधिकारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में अवैध स्मैक के विरूद्व यह चौथी कार्यवाही है। अब तक ऑपरेशन प्रहार के तहत अवैध स्मैक के इन मामले में कुल 4 प्रकरण दर्ज कर 07 अभियुक्तों को गिरफतार किया जा चुका है । बता दे, थानाधिकारी बिश्नोई दोहरी भूमिका निभा रहे है जंहा एक तरफ खाकी का पद कर्तव्यनिष्ठ ईमानदारी तो दूसरी तरफ समाज में नशे को उखाड़ने का कार्य जिम्मेदारी के साथ अदा कर रहे है।
इस टीम ने दिया कार्यवाही को अंजाम
पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई मय टीम में सुरेश कुमार एचसी 204, अन्नाराम कानि 310, बलवान कानि 722, ओमप्रकाश कानि 1564, हेतराम कानि 422, अगराराम कानि 1986 आदि शामिल रहे।