बीकानेर@जागरूक जनता। जिले में मानसून ने विदाई लेने से पहले शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों को तर बतर कर दिया है । बीते दो दिनों से जारी भारी बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों में तो हालात बुरे होते जा रहे है । बीकानेर से लगभग 60 किलोमीटर दूरी पर स्थित खारड़ा गांव में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए है। पूरा गांव पानी से घिरा हुआ है। पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत ने बताया बीते दो दिनों से जारी भारी बारिश से गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गए है, इस वजह से गांव के करीब 100 से ज्यादा घरों को नुकसान पहुंचा है । कुछ मकान ढह गए है तो कुछ ढहने की स्थिति में है । सारस्वत ने बताया इस आपदा के सम्बंध में गांव वासियों ने जिला प्रशासन से मदद के लिए गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक कोई सरकारी मदद नही पहुंची है । सारस्वत के अनुसार अगर जल्द ही कोई सरकारी मदद नही मिली तो गांव में बड़ा नुकसान होने की संभावना है । खारड़ा गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर नमित मेहता से अपील की है कि जल्द से जल्द गांव में सरकारी मदद भेजे और उन्हें राहत दिलाये । देखे वीडियो, फ़ोटो*****