बूंदी@जागरूक जनता। जिले के डाबी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोरा के ग्राम कछालिया मजरा ट्रक का झोपड़ा में गुरुवार दोपहर 3 बजे के करीब आकाशीय बिजली गिरने से 52 बकरियों की मौत हो गई। वहीं बकरियां चरा रही 3 बालिकाएं ईश्वर कि कृपा से सुरक्षित बच गई। इस हादसे से जगदीश और रामलाल पशु पालकों को भारी नुकसान हुआ है। दोनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को रोजाना की तरह पशुपालक जगदीश पुत्र रामलाल, रामलाल पुत्र हरला बंजारा की 52 बकरियां गांव के पास ही चराने के लिए इन्ही के परिवार की 3 बालिकाएं लेकर गई थी। बरसात होने के कारण बकरियां गांव में बने माताजी के मंदिर के अंदर चली गई तथा इन्हें चरा रही 3 बालिकाएं भी मंदिर की दीवार के पास खड़ी हो गई, इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक साथ दोनों पशुपालकों की पूरी 52 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। वही मंदिर के गुंबद को भी आकाशीय बिजली से क्षति पहुंची है। आकाशीय बिजली गिरने की सूचना पर सरपंच कांति बाई भील, ग्राम विकास अधिकारी प्रेषक, उप सरपंच मुकेश बंजारा, अर्पित भाट, पप्पू भाट, जालिया बंजारा मौके पर पहुंचे और रामलाल और जगदीश के परिवार को ढांढस बंधाया। इसके बाद मामले की सूचना डाबी थाना पुलिस को भी दी गई जिस पर डाबी थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर लिया है।
आकाशीय बिजली गिरने से 52 बकरियों की मौत, बकरियां चरा रही 3 बालिकाएं बची बाल बाल
Date: