एक ही वेशभूषा में महिलाओं ने निकाली 51 का कलश की यात्रा,
चित्तौड़गढ़ @ jagruk janta (इलियास मोहम्मद शेख़)। तीन दिवसीय अमृत मंगल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव गुरुवार को धूमधाम से शुरू हुआ। महोत्सव के पहले दिन शहर के प्रताप नगर स्थित सत्यनारायण मंदिर से एक ही वेशभूषा में सजी महिलाओं ने सनातन संदेश देते हुए 51 मंगल कलश यात्रा निकाली। जोकि श्री झूलेलाल मंदिर जाकर सम्पन्न हुई।
झूलेलाल युवा सेवा समिति के अध्यक्ष कमल चंचलानी ने बताया, कि श्री झूलेलाल मन्दिर में परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन के सानिध्य में तीन दिवसीय अमृत मंगल प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले दिन के प्रातःकालीन सत्र में मंगल कलश के साथ कलश यात्रा सम्पन्न हुई और आचार्य पंडित सत्यनारायण शर्मा, पंडित देवकिशन शास्त्री, पं. मनोज कुमार शर्मा, पं. शिवराज शर्मा, पं. राजेश शास्त्री, पं. संजीव शास्त्री, पं. प्रदीप शर्मा ने सात वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मन्त्रोंचार के साथ 7 जोड़ो से मण्डल पुजन गणपती लक्ष्मी अभिषेक सम्पन्न हुआ।
सायं कालीन सत्र में हवन व मूर्तियों को धान्याधिवास व वस्त्राधिवास कराया गया व सन्ध्या आरती सम्पन्न हुई।
.
.
.