पीलीबंगा महापंचायत: देश की 40 प्रतिशत जनता का धंधा बंद कर देंगे नए कानून-राहुल गांधी

हनुमानगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को दो दिन के राजस्थान के दौरे पर पहुंचे. वे यहां हनुमानगढ़ के पीलीबंगा पहुंचे. यहां पर किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि नए कृषि कानून देश की 40 प्रतिशत जनता का धंधा बंद कर देंगे. उन्होंने कहा कि तीनों नए कृषि कानूनों को लेकर संसद में विरोध किया. महापंचायत को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपको तीन कानूनों को के बारे में समझाना चाहता हूं. कृषि सबसे बड़ा व्यवसाय हैं. 40 प्रतिशत लोग कृषि व्यवसाय से जुड़े है. करोड़ों लोग मिलकर इस व्यवसाय को चलाते है. कांग्रेस की कोशिश रही है कि ये एक किसी एक व्यक्ति के हाथ में धंधा ना चला जाए, इसलिए कांग्रेस लड़ रही है.

पहला कानून मंडी को मारने का कानून:
पीलीबंगा में राहुल गांधी ने कहा कि किसान कानूनों को ध्यान से समझिए, क्योंकि मीडिया नहीं समझायेगा. मीडिया उन्हीं का है जो कृषि व्यापार को लोगों से छीनता है. पहला कानून मंडी को मारने का कानून है. राहुल गांधी ने कहा कि दूसरा कानून जैसे ही लागू होगा, हिंदुस्तान में जमाखोरी शुरू हो जाएगी. मंडिया खत्म हो जाएगी, जब हिंदुस्तान का किसान उद्योगपति के आगे खड़ा होगा. अपना हक मांगेगा तो वो न्यायालय नहीं जा सकता. केंद्र सरकार का इतना ही लक्ष्य है कि 40 प्रतिशत लोगों का व्यवसाय 2-3 लोगों के हाथ में चला जाए.

मोदी जी अपने मित्रों के लिए करना चाहते है रास्ता साफ:
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी कहते है मैंने किसानों के लिए किया, तो देश का किसान दुःखी क्यों है. लाखों किसान बॉर्डर पर खड़े है. 200 किसानों की जान गई है. ये केवल हम दो हमारे दो के लिए किया जा रहा है. मोदी जी अपने मित्रों के लिए रास्ता साफ करना चाहते है. उन्होंने कहा कि मोदी जी कहते है किसानों से बात करना चाहते हैं. पहले किसानों के कानून वापस ले. उसके बाद जितनी बात करनी है करिए. मंडियों सहित अन्य व्यवस्थाएं आपकी रक्षा करते है. कांग्रेस पार्टी मजदूरों और किसानों के साथ है. हम कानूनों को रद्द किए बगैर चुप नहीं बैठेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि चीन से क्या समझौता किया. अपनी जमीन चीन को दे दी. फिंगर 4 तक हमारी जमीन थी. अब मोदी जी फिंगर 3 की बात कह रहे है. चीन के सामने खड़े नहीं होंगे. किसान मजदूरों के सामने अड़ेंगे. मोदी जी को एक गलतफहमी है. वे किसान मजदूरों की ताकत नहीं जानते.

जब से मोदी सरकार आई है, लोकतंत्र की कर रही हैं हत्या:
पीलीबंगा किसान महापंचायत को संबो​धित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर पहले ही चेता दिया था. कोरोना काल में राजस्थान सरकार ने जो काम किया सब जानते है. मोदी जी राहुल जी की बात सुन लेते तो कोरोना इतना भयानक नहीं होता, लेकिन मोदी जी तो नमस्कार ट्रम्प में लगे थे. फिर मध्यप्रदेश की सरकार गिराने में लग गए. उसके बाद कोशिश की राजस्थान में भी उन्हें सफलता नहीं मिली.सीएम गहलोत ने कहा कि जब से मोदी सरकार आई है, लोकतंत्र की हत्या कर रहे है. फासिस्ट सोच है. आम आदमी और किसान दुखी है.भाषण अच्छे देते है बातें करते है, लेकिन 70 दिन से अधिक का समय किसानों को हो गए है. कई किसानों की मौत हो गई. इनको चिंता नहीं है.किसानों को कौन-कौन से शब्द कह रहे हैं , जाने कौनसे जीवी कह रहे है. ये प्रधानमंत्री के लिए अशोभनीय है.

मोदी सरकार ने लोगों के अरमानों पर फेर दिया पानी:
इस मौके पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के (पीसीसी) प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि किसानों की आवाज को बुलंद करने राहुल गांधी राजस्थान आए है. डोटासरा ने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि साल 2014 में किसान की आमदनी दोगुनी करने का सपना दिखाकर सत्ता में आए, लेकिन मोदी सरकार ने लोगों के अरमानों पर पानी फेर दिया. किसानों और युवाओं की राहुल गांधी ने आवाज बुलंद की. मोदी सरकार गुपचुप काला कानून लेकर आई है. मोदी जी सड़क पर बैठे किसानों को आतंकवादी कह रहे है.

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...

Maharashtra Election Results Live: महाराष्ट्र में BJP+ ने विपक्ष को किया चारों खाने चित, फडणवीस बन सकते हैं CM

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकास अघाड़ी को...

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...